इंदौर
इंदौर हुआ तिरंगामय : प्रमुख इमारतों-चौराहों पर आकर्षक विद्युत साज-सज्जा
sunil paliwal-Anil paliwalइंदौर : स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह की तैयारी महेश गार्ड लाइन स्थित आरएपीटीसी ग्राउंड पर चल रही है, जिसके लिए कलेक्टर ने अधिकारियों को जिम्मेदारी भी सौंप दी है। 15 दल परेड में शामिल रहेंगे और पहली बार लाडली बहना सेना भी परेड का हिस्सा होगी। पूरा इंदौर तिरंगामय हो गया है। प्रमुख इमारतों-चौराहों पर आकर्षक विद्युत साज-सज्जा की गई है। हर घर तिरंगा के साथ मेरी माटी-मेरा देश अभियान भी जोर-शोर से चल रहा है।
रैलियों का आयोजन भी किया जा रहा है, तो स्कूलों में पेंटिंग सहित कई प्रतियोगिताएं रखी गई है। आज भी मोती तबेला के मानव कन्या से विद्यार्थियों की एक बड़ी रैली निकली। वहीं विश्व हिन्दू परिषद् द्वारा 37 स्थानों पर आज अखंड भारत के कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया है। संयोजक प्रवीण दरेकर और प्रचार प्रमुख गन्नी चौकसे ने बताया कि शहर के विभिन्न स्थानों पर अखंड भारत के ये कार्यक्रम होंगे और शाम को मालवा मिल चौराहा पर बड़ा आयोजन रखा है, जो सभा के रूप में होगा। वहीं बजरंग दल के हजारों कार्यकर्ता समाज प्रमुख और मोहल्ला स्तर पर भी रहवासियों के साथ अखंड भारत का संकल्प लेंगे।
कई स्थानों पर अखंड भारत के मानचित्र की रंगोली भी बनाई गई है। इधर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने मुख्य समारोह की व्यवस्थाओं का जिम्मा अधिनस्थों को सौंपा है। एडीएम श्रीमती सपना लोवंशी ने आदेश जारी कर एसडीएम, तहसीलदार से लेकर अन्य विभागों के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। राजवाड़ा, गांधी हॉल, कृष्णपुरा छत्री, प्राधिकरण भवन, कलेक्ट्रेट, स्मार्ट सिटी मुख्यालय, सरवटे बस स्टैंड से लेकर देवी अहिल्या प्रतिमा, गांधी प्रतिमा सहित प्रमुख चौराहों पर विद्युत सज्जा की गई है। कल होने वाले मुख्य समारोह में सीमा सुरक्षा बल आरएपीटीसी, प्रथम वाहिनी, 15वीं वाहिनी, जिला पुलिस बल, यातायात सहित 15 दल परेड में शामिल होंगे।
फोटो सोशल मीडिया