इंदौर
इंदौर बना देश का पहला शहर : सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर लगा स्पॉट फाईन
Sunil paliwal-Anil bagoraइंदौर । नगर पालिक निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा निगम के समस्त स्वास्थ्य अधिकारी, झोनल अधिकारियो व सीएसआई को जिला प्रशासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु सोशल डिस्टेसिंग का पालन नही करने, मास्क नही लगाने व सार्वजनिक स्थानो पर थुकने पर स्पॉट फाईन करने के निर्देश दिये गये। विदित हो कि जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण के तहत सोशल डिस्टेसिंग का पालन नही करने, मास्क नही लगाने व सार्वजनिक स्थानो पर थुकने आदि पर स्पॉट फाईन की कार्यवाही करने हेतु निगम प्रशासन को अधिकृत किया गया। आयुक्त सुश्री पाल द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में संभवतः देश में यह पहला उदाहरण है कि सोशल डिस्टेसिंग का पालन नही करने, मास्क नही लगाने व बिना अनुमति के दुकान व संस्थान खोलने के साथ ही बिना अनुमति निर्माण कार्य शुरू करने पर स्पॉट फाईन करने के समस्त झोनल अधिकारी, स्वास्थ अधिकारी, सीएसआई द्वारा कार्यवाही की जा रही है।
● झोन स्तर पर हुई तेज कार्यवाही
आयुक्त सुश्री पाल के निर्देश के क्रम में समस्त झोन क्षेत्रो में 28 के विरूद्ध सोशल डिस्टेसिंग का पालन नही करने, 29 के विरूद्ध मास्क नही लगाने पर स्पॉट फाईन की कार्यवाही। इसके साथ ही बिना अनुमति निर्माण कार्य करने पर 1 के विरूद्ध तथा बिना अनुमति दुकान व संस्थान खोलने पर 4 के विरूद्ध स्पॉट फाईन की कार्यवाही की गई। उपरोक्त निर्देश के क्रम में समस्त झोनल अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई द्वारा अपने-अपने झोन क्षेत्रां में स्पॉट फाईन की कार्यवाही की गई। जिसके तहत झोन 1 वार्ड 8 के तहत मल्हारगंज क्षेत्र में धानगली में स्थित श्री लक्ष्मी टेडर्स 29 मल्हारगंज मेनरोड एवं श्री हरि ऑइल्स 41 मल्हारगंज मेनरोड दुकान मालिक द्वारा सोशल डिस्टेसिंग का पालन नही करने व अनावश्यक भीड लगाने पर निगम द्वारा उपरोक्त दोनो दुकानो पर रूपये 1-1 हजार का स्पॉट फाईन करते हुए, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की समझाईश दी गई। झोन 02 में अनाधिकृत रूप से बिना अनुमति के निर्माण कार्य करने पर फराक दम्मानी 109 काटजु कालोनी पर रूपये 1 हजार का स्पॉट फाईन किया गया। साथ ही विकास टेडिंग 43/2 मल्हारगंज द्वारा सोशल डिस्टेसिंग का पालन नही करने पर 1-1 हजार के स्पॉट फाईन, मुकेश बडा गणपति पर 100, रमेश कुमार जासवाल मल्हारगंज पर 100, नाजीम कडावघाट, सलीम अब्दुल रफीम कडावघाट द्वारा चेहरे पर मास्क नही लगाने पर 100-100 रूपये के स्पॉट फाईन किये गये। साथ ही गुलजार हुसेन कडावघाट एवं नवाब चांद कडावघाट, पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन नही करने पर 100 रूपये का स्पॉट फाईन किया गया। झोन 3 में बिना मास्क पाये जाने पर 2 के विरूद्ध 100-100 पर स्पॉट फाईन की कार्यवाही की गई। झोन 07 में सोनी चैहान स्कीम नंबर 54 द्वारा मास्क नही पहनने पर स्पॉट फाईन की कार्यवाही की गई। झोन 06 में अभय कमल टैडर्स पाटनीपुरा द्वारा संस्थान पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन नही करने पर 1 हजार का स्पॉट फाइन किया गया। साथ ही सुनिल पाटनीपुरा मंडी द्वारा सोशल डिस्टेसिंग का पालन नही करने पर 100 तथा राहुल पाटनीपुरा चैराहा, मोहम्मद सलीम पाटनीपुरा, द्वारा चेहरे पर मास्क नही पहनने पर 100 का स्पॉट फाईन किया गया। झोन 09 के अंतर्गते कैलाश चन्द्र राधाकिशन स्कीम नंबर 91 एवं संतोष कुमार राधाकिशन स्कीम नंबर 91 न्यु देवास रोड द्वारा सोशल डिस्टेसिंग का पालन नही करने पर 1-1 हजार का स्पॉट फाईन करने की कार्यवाही की गई। झोन 11 में पाटिल हार्डवेयर व भारत हार्डवेयर 42/5 संविद नगर एवं राजेन्द्र टेडर्स संविद नगर, रानी साहिबा संविद नगर एवं जुता जंक्शन संविद न द्वारा बिना अनुमति दुकान खोलने पर रूपये एक-एक हजार के कुल 5 हजार का स्पॉट फाईन किया गया। कियोस्क आनलाइन कनाडिया रोड द्वारा चेहरे पर मास्क का उपयोग नही करने पर रू 1100 का स्पॉट फाईन किया गया। झोन 13 में अरूण डेरी द्वारा सोशल डिस्टेसिंग का पालन नही करने एवं संस्थान में हाथ साफ करने हेतु सेनिटाइजर व साबुन की व्यवस्था नही रखने पर रूपये एक हजार का स्पॉट फाइन किया गया। साथ ही न्यु श्याम डेरी अन्नपूर्णा मेनरोड की व्यवसायिक संस्थान में संलग्न लोगो द्वारा चेहरे पर मास्क नही पहनने पर 1 हजार का स्पॉट फाइन किया गया। झोन 17 में मास्क नही पहनने पर 12 के विरूद्ध स्पॉट फाईन के साथ ही 02 के विरूद्ध सोशल डिस्टेसिंग का पालन नही करने पर की कार्यवाही की गई। झोन 19 के तहत सुरज कुमार द्वारा चेहरे पर मास्क नही पहनने पर रू 100 का स्पॉट फाईन किया गया। अमुल मिल्क 394 गोयल नगर की व्यवसायिक संस्थान द्वारा चेहरे पर मास्क नही पहनने पर 500, कमलेश पारूल पवनपुरा पालदा एवं दिनेश खंडेलवाल 176 उदय नगर पर मास्क नही पहनने पर 100-100 रूपये के स्पॉट फाईन किये गये। इसके साथ अन्य झोन क्षेत्रांतर्गत स्वास्थ्य अधिकारी, झोनल अधिकारी, सीएसआई द्वारा अपने-अपने वार्डो में सोशल डिस्टेसिंग का पालन नही करने, मास्क नही लगाने व बिना अनुमति के दुकान व संस्थान खोलने के साथ ही बिना अनुमति निर्माण कार्य शुरू करने पर स्पॉट फाईन करने की कार्यवाही की गई।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406