इंदौर
इंदौर जिले में 1 से 10 अक्टूबर तक वृद्धजनों के सम्मान तथा कल्याण और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के होंगे अनेक कार्यक्रम
paliwalwani.comइंदौर. आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत इंदौर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी सिलसिले में सामाजिक न्याय विभाग द्वारा आगामी 1 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक शतायु वृद्धजनों के सम्मान, वृद्धजनों की समस्याओं के निराकरण हेतु शिविर लगाने, मद्य निषेद्य सप्ताह का आयोजन, मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।अपर कलेक्टर श्री अभय बेडेकर ने बताया कि उक्त कार्यक्रमों का आयोजन जिला प्रशासन, सामाजिक न्याय विभाग, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस एवं हेल्थ केयर प्रोफेशनल्स के माध्यम से किया जायेगा। उन्होंने बताया कि एक अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर 100 वर्ष पूर्ण करने वाले नागरिकों का सम्मान किया जायेगा और वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य परीक्षण, उन्हें दवा वितरण करने तथा उनकी समस्याओं के निराकरण के लिये शिविर आयोजित किये जायेंगे। यह शिविर जिला स्तर और तहसील स्तर पर भी होंगे। इसी तरह दो अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर नशा मुक्ति एवं यातायात सुरक्षा में मनोवैज्ञानिक हस्तक्षेप विषय पर पुलिस एवं यातायात पुलिस की कार्यशाल होगी। 5 अक्टूबर को रविन्द्र नाट्य गृह में सुबह 11 बजे स्कूल मेंटल हेल्थ एण्ड इंटेलेक्युअल डिसेबिलिटी विषय पर शासकीय-अशासकीय प्राचार्य, शिक्षकों, छात्र-छात्राओं एवं परामर्श, 8 अक्टूबर को शाम 5 बजे गांधी हॉल में नशा मुक्ति/मेंटल हेल्थ विषय पर शासकीय-अशासकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा चित्रित चित्रकला प्रदर्शनी तथा 10 अक्टूबर को शाम 6 बजे से 8 बजे तक मेंटल हेल्थ एवं नशामुक्ति विषय पर लघु फिल्म प्रतियोगिता (खुला मंच) का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम आयोजन के लिये विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दायित्व सौंपे गये हैं।