इंदौर
खंडवा जिले के बोरगांव क्षेत्र में औलों की बारिश पूरा गांव जम्मू कश्मीर बना, इंदौर में झमाझम
खंडवा जिले के बोरगांव क्षेत्र में औलो�इंदौर । आज दोपहर बदले मौसम ने कहर ढा दिया। दिन की शुरुआत काले-घने बादलों के बीच हुई। करीब 20 किमी की गति से तेज हवाएं चलीं और कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई। ओलों के कारण सड़कों पर बर्फ की चादर बिछ गई। इधर, खरगोन और उज्जैन में भी ओले गिरे हैं। दोपहर में बादलों के बीच सूर्य देव दर्शन देते रहे। शाम होते-होते अचानक बादलों ने करवट ली और तेज आंधी चलने लगी। शाम के 4 बजते-बजते तेज बारिश के साथ ओले गिरने लगे। इंदौर सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। आइस क्यूब के आकार के ओलों से बर्फ की सफेद चादर सी बिछ गई। अनायास हुई इस ओलावृष्टि से खेतों में खड़ी गेहूं की फसल को बड़ा नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। आसमान में बादलों की आवाजाही तो सुबह से ही चल रही थी पर ढलती दोपहर में बादलों ने रौद्र रूप धारण कर लिया। तेज हवा चलने लगी, बिजली कड़कने के साथ बादल गर्जना करने लगे और किसी को संभलने का अवसर दिए बिना झमाझम बरस पड़े। देपालपुर के हारनासा, चकलौंदा, बरोदा पंथ सहित कई गांवों में बारिश के साथ भारी ओलावृष्टि हुई। राऊ, पीथमपुर व अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में भी जोरदार ओलावृष्टि की खबर मिली है। इंदौर सहित कई गांवों में बारिश का दौर रुक-रुक कर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार मौसम में आए इस बदलाव का असर अगले एक-दो दिनों तक बना रह सकता हैं।
● पालीवाल वाणी नेटवर्क ब्यूरों-प्रथम जोशी-विवेक कुशवाह...✍️