इंदौर

निगम कर्मचारियों को अवकाश के दिन काम पर बुलाने को लेकर आइएएस अदिति गर्ग ने रखी अपनी बात

Pulkit Purohit-Ayush Paliwal
निगम कर्मचारियों को अवकाश के दिन काम पर बुलाने को लेकर आइएएस अदिति गर्ग ने रखी अपनी बात
निगम कर्मचारियों को अवकाश के दिन काम पर बुलाने को लेकर आइएएस अदिति गर्ग ने रखी अपनी बात

काम में क्वालिटी चाहिए तो हमें लोगों के निजी समय का सम्मान करना ही होगा

इंदौर । सरकारी अफसरों और कर्मचारियों को अवकाश के दिन काम पर बुलाने को लेकर आइएएस अदिति गर्ग का दर्द सामने आया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए इस दर्द को न सिर्फ बयां किया, बल्कि सलाह भी दी। उन्होंने लिखा यदि काम में क्वालिटी चाहिए तो हमें लोगों के निजी समय का सम्मान करना ही होगा। इंदौर में बतौर स्मार्च सिटी सीईओ पदस्थ 2015 बैच की आइएएस अफसर अदिति गर्ग ने बीते दिनों किए अपने ट्वीट में सरकारी सेवा में सप्ताहांत और अवकाश के दिनों में काम करने को अजीब सा रिवाज बताया है। उन्होंने कहा कि हमें प्रोफेशनल होने की जरूरत है। तभी हम कुशलता की अपेक्षा कर सकते हैं। उन्होंने लिखा कि इन दिनों स्टॉफ को छुट्टियों में काम करने के लिए बाध्य किया जाता है। इसके पिछे तर्क दिया जाता है कि काम तत्काल चाहिए या यह बहुत अनिवार्य है।

● ट्वीट वायरल को निगम कर्मचारियों ने सही बताया : काम करने वाले कर्मचारी परेशान

रविवार को किया गया उनका यह ट्वीट अब वायरल हो रहा है अधिकतर अधिकारी-कर्मचारी समर्थन कर रहे हैं। लेकिन कोई खुल कर बोल नहीं रहा है। बता दें कि शनिवार को लोकसभा अध्यक्ष की पूर्व स्पीकर सुमित्रा महाजन स्मार्ट सिटी के तहत गांधी हॉल के जीर्णोद्धार और बनाए जाने वाले कला संकुल की बिल्डिंग का काम देखने पहुंची थीं। इसके पहले दिसंबर के अंतिम रविवार को भी अधिकारी स्मार्ट सिटी के तहत बनाई जाने वाली सड़क के काम का निरीक्षण करने पहुंचे थे इस दौरान भी वो पूरे समय मौजूद थीं। अदिति गर्ग का समर्थन निगम का हर कर्मचारी कर रहा है लेकिन नौकरी से निकलने या निलंबित की धमकी के आगे निगम कर्मचारी काफी हताश है, विगत 5 सालों से कई विभागों के कर्मचारियों ने अवकाश लिया ही नहीं और सरकारी सेवा में सप्ताहांत और अवकाश के दिन हो या वार-त्यौहार पर भी काम करने के लिए निरंतर दबाव में काम करने से कई कर्मचारियों का मनौब्बल ही टूट गया है, वही दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों का कम पगार में स्थाईकर्मी की तरहा काम कराया जा रहा है। वही विनियमितिकरण कर्मचारियों को भी सेवा समाप्त कर उनकी 20 सालों से ज्यादा सर्विस को नजर अंदाज किया जा रहा है। देखा जाए तो इंदौर नगर निगम पालिक में कर्मचारियों के मामले में अधिकारीगण अजीब सा व्यवहार कर रहे है। निगम गलियारे में ढेरों युनियाने होने के बाद भी कोई भी मुंह खोलकर प्रशासक के खिलाफ आंदोलन कर निगम कर्मचारियों पर हो रहे अत्याचार के बारे में बात कर रहा है। इसलिए बाहर से आने वाले अधिकारी वर्ग इनके साथ सौतेला व्यवहार कर अपनी मनमर्जी से निगम चला रहे है।

● जुलाई में ही लौंटी है मातृत्व अवकाश से

अदिति गर्ग स्मार्ट सिटी कंपनी में पदस्थापना के कुछ समय बाद ही मातृत्व अवकाश पर चली गईं थीं। इशके बाद वे छह माह पूर्व वापस काम पर लौंटी हैं। कोरोना काल के दौरान और स्मार्ट सिटी के तहत किए जाने वाले कामों में अदिति गर्ग और कंपनी का स्टॉफ व्यस्त रहा है।

निगम कर्मचारियों को अवकाश के दिन काम पर बुलाने को लेकर आइएएस अदिति गर्ग ने रखी अपनी बात

पालीवाल वाणी ब्यूरो- Pulkit Purohit-Ayush Paliwal...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News