इंदौर

मैं लड़का हूं, मेरी कोई नहीं सुनेगा : युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या : प्रेमिका और भाइयों पर लगाए गंभीर आरोप

sunil paliwal-Anil Bagora
मैं लड़का हूं, मेरी कोई नहीं सुनेगा : युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या : प्रेमिका और भाइयों पर लगाए गंभीर आरोप
मैं लड़का हूं, मेरी कोई नहीं सुनेगा : युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या : प्रेमिका और भाइयों पर लगाए गंभीर आरोप

मैं लड़का हूं, मेरी कोई नहीं सुनेगा... 6 पन्नों का सुसाइड नोट लिखकर दी जान 

23 साल के युवक ने प्रेमिका और उसके भाइयों पर आरोप लगाकर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। 6 पन्नों के सुसाइड नोट में उसने परिवार और प्रेमिका द्वारा किए गए प्रताड़ना का उल्लेख किया। उसने अन्नपूर्णा टीआई से स्वजन को सुरक्षा मुहैया करवाने की गुहार भी लगाई है।

इंदौर. 23 साल के ऋतिक बछाने ने बुधवार को ट्रेन के आगे जान दे दी। ऋतिक का एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसने प्रेमिका और उसके भाइयों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सुसाइड नोट में लिखा कि मैं लड़का हूं। मेरी कोई नहीं सुनेगा। इसलिए मैं अपनी जान दे रहा हूं। 

 कॉलेज छोड़ा और सैंडविच खिलाए : अन्नपूर्णा थाना पुलिस के मुताबिक ऋतिक का एक वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों घर से भाग कर शादी करना चाहते थे। उसने सुसाइड नोट में लिखा कि प्रेमिका का भाई शुभम और निखिल परेशान कर रहे थे। मैंने उसका खुद से ज्यादा ध्यान रखा। कॉलेज छोड़ा और सैंडविच खिलाए। उसको काफी चीजें खरीद कर दीं। वह मुझे ब्लैकमेल कर रही थी। उसका भाई तो 15 गुंडों को लेकर आया था।

रितिक का छह पन्‍नों का सुसाइड नोट : "मेरा नाम रितिक बछाने है, मेरी मौत का जिम्मेदार मेरी गर्लफ्रेंड और उसके दोनों भाई हैं। लड़की से मेरा एक साल से चक्कर चल रहा था, इस बात की जानकारी घरवालों को लग गई थी, वह घर से भागकर आई थी, मुझसे शादी करना चाहती थी, लेकिन कोई कागजात नहीं लाई थी जिससे मैं उससे शादी कर सकूं। मैनें उसके साथ कुछ भी गलत काम नहीं किया है।"

 रोज सैंडविच खिलाता था : "मैं उसे रोज सैंडविच खिलाता था और रोज कॉलेज छोड़ता था। मैंने उसे मेरी जान से बढ़कर उसे माना, उसका ध्यान रखा,कभी भी उसे किसी चीज की कमी नहीं होने दी। उसने जो मांगा मैंने उसे लाकर दिया, साड़ी, मेकअप, लिपिस्टिक, जूते चप्पल, सूट, कपड़े मैंने लाकर दिए। लेकिन उसने मुझे बहुत ब्लैकमेल किया। मैंने उसे कभी डराया नहीं, न ही कभी परेशान किया।"

भाई देता है धमकी : "उसका भाई रोज रात को 10 बजे आता है और घरवालों को डराता है। खुद की बहन को नहीं समझाता। मेरा पुलिस से निवेदन है कि उसके भाई पर कड़ी कार्रवाई करे और मुझे न्या मिले। क्यों कि मैं लड़का हूं, मेरी बात कोई नहीं मानेगा, इसलिे मरने जा रहा हूं। मेरे घरवालों को उससे सुरक्षा दी जाए।"

मम्मा तू टेंशन मत करना : "मम्मा तू टेंशन मत करना, मेरे पास कोई और रास्ता नहीं था। मैंने मोबाइल में वीडियो बना दिया है, लड़की ने मेरे को बुलाया था मैने उसकी रिकॉर्डिंग विक्की के फोन पर भेज दी। अब मैं चलता हूं और तू अच्छी रहना। पापा को हिम्मत देना, इनको सजा दिलाने में। by By"

पुलिस से कार्रवाई की मांग : पुलिस को घर से डायरी मिली है जिसके छह पन्नों में पूरी कहानी लिखी है। उसने अन्नपूर्णा टीआई से स्वजन को सुरक्षा मुहैया करवाने की गुहार भी लगाई है। मामा के बेटे लोकेश के मुताबिक ऋतिक लोडिंग रिक्शा चलाता था। वह इकलौता बेटा था, एक बहन है। उसकी शादी नहीं हुई है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News