इंदौर

ह्यूमैनिज्म सेवा संस्कार चैरिटी ऑर्गनाइजेशन द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले 52 मातृशक्तियों व बालिकाओं का किया सम्मान

sunil paliwal-Anil Bagora
ह्यूमैनिज्म सेवा संस्कार चैरिटी ऑर्गनाइजेशन द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले 52 मातृशक्तियों व बालिकाओं का किया सम्मान
ह्यूमैनिज्म सेवा संस्कार चैरिटी ऑर्गनाइजेशन द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले 52 मातृशक्तियों व बालिकाओं का किया सम्मान

राजेश जैन दद्दू 

इंदौर. 

इंदौर की प्रतिष्ठित हस्तियों और उभरती प्रतिभाओं को सम्मानित करने के उद्देश्य से ह्यूमैनिज्म सेवा संस्कार चैरिटी ऑर्गनाइजेशन द्वारा ड्रीम वर्ल्ड रिसॉर्ट में एक गरिमामय सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस समारोह में महिला एवं बाल विकास केंद्रीय राज्य मंत्री माननीय श्रीमती सविता ठाकुर ने इंदौर के 52 विशिष्ट और अद्वितीय व्यक्तित्वों को सम्मानित किया. 

इन सभी प्रतिभाओं ने अपने-अपने क्षेत्रों में असाधारण कार्य करके न केवल इंदौर का बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है. समारोह की विशेषता यह रही कि इसमें संगम नगर योग वृक्ष महिलाओं द्वारा वंदे मातरम् गीत पर मनमोहक योग प्रदर्शन किया गया, जिसने पूरे कार्यक्रम में देशभक्ति और भारतीय संस्कृति की अद्वितीय छटा बिखेरी. 

इन्हें किया सम्मानित : मीडिया प्रभारी होलास सोनी ने बताया कि इस सम्मान समारोह में ओडिशी नृत्यांगना अनुषा जैन का सम्मान किया. जिन्होंने अपने नृत्य कौशल से नई ऊंचाइयों को छुआ है. वहीं, आस्था जैन को समाजसेवा की पहल ‘रोटी बैंक एटीएम’ ने अनगिनत जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभाई है, उनका सम्मान किया. मात्र 11 वर्ष की आयु में काव्या जैन ने कथक नृत्य में गहन निपुणता प्राप्त की है और उन्हें कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय सम्मान मिले हैं. उनका भी सम्मान किया. इसके साथ ही, बबली गंभीर का सम्मान किया। जो एक स्किन सॉल्यूशन थैरेपिस्ट हैं, को उनके क्षेत्र में अद्वितीय योगदान के लिए 15 राष्ट्रीय पुरस्कारों और एक अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. उन्हें राष्ट्रपति पुरस्कार और वूमेन प्राइड अवार्ड भी मिल चुका है.

इनके साथ ही उज्ज्वला कारमोरे, डॉ. पुष्पा जैन संजीता जैन, मनीषा यादव, साधना मादावत, अनीता बड़जात्या, आरुषि जैन, अनुभा जैन, बबली गंभीर, दिशा श्रीमाल, हिमागी जैन, खुशी शाह, कीन्सी मंगल, एडवोकेट मानसी जैन, डाक्टर मिताली कोरिया, डाक्टर मुस्कान चोपड़ा, नीतू जैन, नेहा जैन, प्रियंका तिवारी, राशि श्रीमाल, डाक्टर रेणु उपाध्याय,  सपना सिसोदिया, विदुषी सुमनलता, डाक्टर सुनिता कावले, उषा मकोडे, यशस्वी संघवी, निराली जैन, सोमैया तिल घोंटा सहित अनेक मातृशक्ति और बालिकाओं को समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करने पर सम्मानित किया.

ह्यूमैनिज्म सेवा संस्कार चैरिटी ऑर्गनाइजेशन के अध्यक्ष अशोक मेहता ने संस्था द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य और आर्थिक सहायता के क्षेत्र में किए जा रहे, कार्यों का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि संस्था न केवल जरूरतमंदों के जीवन में खुशियां लाने के लिए समर्पित है, बल्कि हाल ही में सेंट्रल जेल में कैदियों की आर्थिक मदद कर उन्हें रिहाई दिलाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

इस समारोह में इंदौर के प्रतिष्ठित समाजसेवी और उद्योगपतियों की उपस्थिति ने आयोजन को और भव्य बना दिया. प्रमुख व्यक्तित्वों में कांतिलाल बम, प्रवीण खारीवाल, डॉ जैनेन्द्र जैन, दिलीप मेहता, राजेश जैन दद्दू, प्रदीप जैन, रजत जैन, होलास सोनी, साधना भंडारी, शांता भामावत, कल्पना पटवा,  संजय जैन, महेंद्र बापना, वीर सिंह यादव, प्रभात कोहेकर, मानव पटवा, आशा सोनी, मुक्ता जैन, अरुणा पाटनी, राजीव सिन्हा, भारती मुनोत आदि की उपस्थिति ने समारोह को विशिष्ट बना दिया.

केंद्रीय राज्य मंत्री सविता ठाकुर ने इस अवसर पर सम्मानित हस्तियों की सराहना करते हुए कहा कि उनकी अद्वितीय उपलब्धियां देशभर के लोगों के लिए प्रेरणास्रोत हैं और इनका योगदान समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में महत्त्वपूर्ण है. इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री ने अपने अकेले के लिए लगाई राजशाही कुर्सी पर न बैठते हुए अपनी सरलता का परिचय देते हुए सामान्य कुर्सी पर बैठी. समारोह का संचालन जयेश कोठारी और बिजया जैन ने अत्यंत प्रभावशाली ढंग से किया, जबकि आभार प्रदर्शन संजय जैन द्वारा किया गया. यह कार्यक्रम न केवल इंदौर की बेहतरीन प्रतिभाओं को सम्मानित करने का मंच बना, बल्कि यह शहर की सांस्कृतिक और सामाजिक धरोहर का उत्सव भी साबित हुआ.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News