इंदौर

होटल मशाल पर जिला प्रशासन और किशनगंज पुलिस ने मारा छापा : कई लोग पार्टी करते मिले

Paliwalwani
होटल मशाल पर जिला प्रशासन और किशनगंज पुलिस ने मारा छापा : कई लोग पार्टी करते मिले
होटल मशाल पर जिला प्रशासन और किशनगंज पुलिस ने मारा छापा : कई लोग पार्टी करते मिले

इंदौर. कलेक्टर श्री मनीष सिंग के निर्देश पर जिला प्रशासन ओर किशनगंज पुलिस ने अभी-अभी मिलकर होटल मशाल पर छापा मारा हैं. होटल मशाल में कोरोना गाइडलाइंस के नियमो की धज्जियां उड़ाकर पार्टी चल रही थी. जिसमे 60 से 70 लोग मौके पर मिले है. होटल मशाल के साथ ही बार भी खुला हुआ मिला है, जहा जमकर जाम झलक रहे थे. जिला प्रशासन और पुलिस की टीम ने होटल मैनेजर पर धारा 151 सहित 188 में कार्यवाही की है वही होटल को सील बंद करने की कार्यवाही जारी है. मामले की जानकारी उच्च स्तर पर तक पहुंच गई. इस मामले में होटल मालिक पर भी कार्यवाही होगी. कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने सख्त निर्देश दिए हुए है कि अगर कोई भी कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन करेगा तो उसकी सजा भुगतने के लिए तैयार रहे, इसी कड़ी में जिला प्रशासन और किशनगंज पुलिस की संयुक्त कार्यवाही करते हुए जनता को स्पष्ट संदेश भी दे दिया कि कानुन से बड़ा कोई नहीं हैं, जो भी कोरोना गाइडलाइन के नियमों को तोड़ेगा उसे सख्त सजा मिलेगी. 

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क...✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News