इंदौर
Indore news : हुकमचंद मील प्रथम, राजकुमार मील एवं कल्याण मील द्वितीय घोषित होने पर सम्मान
sunil paliwal-Anil Bagora
इंदौर. नेताजी सुभाष मंच एवं श्री गीता रामेश्वरम ट्रस्ट द्वारा निर्णायक मण्डल द्वारा श्री गणेश विसर्जन चल समारोह में शामिल चलित झांकियों में प्रथम पुरस्कार हुकमचंद मील की झांकी श्रीकृष्ण-इन्द्रदेव युद्ध के कलाकार स्वाती दीपक लवंगड़े, द्वितीय पुरस्कार झांकी मोटू-पतलू की जोड़ी के कलाकार राजकुमार मील के कलाकार प्रवीण हरगांवकर, विनय हरगांवकर व कल्याण मील की झांकी राष्ट्रीय एकता का संदेश के कलाकार अनवर अली से सम्मानित किया.
उक्त जानकारी समाजसेवी मदन परमालिया ने देते हुए पालीवाल वाणी को बताया कि इस वर्ष के शताब्दी वर्ष के अंतर्गत चल समारोह में झांकियों का निर्णायक मण्डल द्वारा घोषित की गई है, उन्हें मंच द्वारा झांकी के प्रथम निर्माता स्व. श्री मिश्रीलाल वर्मा के नाम से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री श्री सज्जनसिंह वर्मा,अ.भा.कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व विधायक श्री सत्यनारायण पटेल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री मनोहर धवन, विनोद सत्यनारायण पटेल, चेतन चौधरी, नरेन्द्र सूर्यवंशी, मुन्ना वर्मा, अंकित दुबे, विजय राठौर, देवीलाल गुर्जर, गणेष वर्मा, धर्मेन्द्र खण्डेलवाल थे।