इंदौर
इंदौर नगर निगम में 14 को मकर सक्रांति पर अवकाश : आकस्मिक व आवश्यक यवस्थाओ से संबंधित समस्त कार्य यथावत चालू
paliwalwani.com
इंदौर । दिनांक 13 जनवरी 2021 संभागायुक्त व निगम प्रशासक डॉ. पवन कुमार शर्मा द्वारा प्रभारी आयुक्त श्री एसकृष्ण चैतन्य की अनुशंसा पर मकर संक्रांति के अवसर पर निगम मैं परंपरा अनुसार अवकाश की स्वीकृति देते हुए दिनांक 14 जनवरी 2021 को नगर निगम में अवकाश घोषित किया गया है। निगम के समस्त आकस्मिक व आवश्यक यवस्थाओ से संबंधित समस्त कार्य यथावत चालू रहेंगे। प्रशासक महोदय द्वारा दी गई स्वीकृति के प्रकाश में कल दिनांक 14 जनवरी 2021 को नगर निगम कार्यालय व जोनल कार्यालय मैं अवकाश रहेगा।