Thursday, 29 May 2025

इंदौर

इंदौर में 20 मई को कैबिनेट बैठक के रूप में राजबाड़ा में होगा ऐतिहासिक आयोजन

sunil paliwal-Anil Bagora
इंदौर में 20 मई को कैबिनेट बैठक के रूप में राजबाड़ा में होगा ऐतिहासिक आयोजन
इंदौर में 20 मई को कैबिनेट बैठक के रूप में राजबाड़ा में होगा ऐतिहासिक आयोजन

तैयारियाँ प्रारंभ-कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने ली समीक्षा बैठक

इंदौर.

लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती वर्ष की स्मृति को चिरस्थायी रूप देने के उद्देश्य से इंदौर में 20 मई को एक महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठक का आयोजन किया जाएगा। यह बैठक इंदौर के ऐतिहासिक और पुरातात्विक महत्व के राजबाड़ा परिसर में होगी। सुशासन और सांस्कृतिक पुनर्जागरण की प्रतीक देवी अहिल्याबाई के सम्मान में यह बैठक मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की मंशा के अनुरूप आयोजित की जा रही है। बैठक की प्रशासनिक तैयारियाँ प्रारंभ हो गयी हैं।

इस उच्च स्तरीय बैठक की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिये कलेक्टर श्री आशीष सिंह की अध्यक्षता में आज समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री दिव्यांक सिंह, इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आर.पी.अहिरवार, एडीएम श्री रोशन राय सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक के दौरान आयोजन से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं-मंत्रीगणों एवं वरिष्ठ अधिकारियों के आवास, परिवहन, यातायात, बैठक स्थल की तैयारी और भोजन आदि की बिंदुवार समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएं समय पर और आयोजन की गरिमा के अनुरूप पूरी की जाएं ताकि किसी भी अतिथि को असुविधा का सामना नहीं करना पड़े।

प्रशासन ने राजबाड़ा को भव्य रूप से सजाने, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने और शहर में यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए विशेष निर्देश जारी किए हैं। यह आयोजन न केवल देवी अहिल्याबाई के योगदान को श्रद्धांजलि है, बल्कि इंदौर के सांस्कृतिक गौरव को भी रेखांकित करेगा।

  • sunil paliwal-Anil Bagora
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News