इंदौर

हैलो बिजली कम्पनी से...! मैं तुलसी सिलावट बोल रहा हूं...

पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क
हैलो बिजली कम्पनी से...! मैं तुलसी सिलावट बोल रहा हूं...
हैलो बिजली कम्पनी से...! मैं तुलसी सिलावट बोल रहा हूं...

इंदौर. प्रदेश के जल संसाधन मंत्री और इंदौर के प्रभारी श्री तुलसीराम सिलावट ने 30 मई 2021 रविवार को इंदौर के रेसीडेंसी सभागार में बिजली कम्पनी के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली. वर्षाकाल में बिजली सेवाओं में निर्बाधता एवं शिकायत निवारण तेजी से करने के उद्दे्श्य से ली गई इस बैठक में मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर, कार्यपालक निदेशक श्री संजय मोहासे प्रमुख रूप से मौजूद थे. श्री सिलावट ने कम्पनी के इंजीनियरों एवं कॉल सेंटर के टोल फ्री नंबर 1912 पर अनजान नंबर से फोन लगाया. श्री सिलावट ने इंदौर के डेली कालेज जोन के इंजीनियर श्री राकेश रंजन, मांगलिया ग्रामीण के इंजीनियर श्री अशोक ठाकुर व पोलोग्राउंड स्थित मुख्यालय के केन्द्रीयकृत काल सेंटर 1912 पर कॉल लगाया. तीनों ही स्थानों पर संबंधितों ने 2 से 3 सेकंड में फोन उठा लिया. काल समय पर उठाने की तत्परता से मंत्री श्री सिलावट संतुष्ट नजर आए. श्री सिलावट ने कहा कि वर्षाकाल में आंधी, तूफान व तेज बारिश से कई बार बिजली व्यवस्थाएं बाधित हो जाती हैं. कोशिश करें कि कम से कम बाधित हो. यदि आपूर्ति प्रभावित हो तो जल्दी ही फिर से आपूर्ति सामान्य हो जाए. उन्होंने निर्देश दिए कि पिछले तीन दिनों में जहां भी आंधी-तूफान से ट्रांसफार्मर खराब हुए हैं, वहां अगले 2-3 दिनों में शत-प्रतिशत कार्य हो जाए. मीटिंग में बिजली कम्पनी के शहर अधीक्षण यंत्री श्री कामेश श्रीवास्तव, ग्रामीण अधीक्षण यंत्री श्री डीएन शर्मा, ग्रामीण कार्यपालन यंत्री श्री अभिषेक रंजन आदि ने भी अपने अपने क्षेत्र की उपभोक्ता सेवाओं की जानकारी दी.

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क...✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News