इंदौर

पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन : जरूरतमंदों के बीच वस्त्रों का वितरण

sunil paliwal-Anil paliwal
पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन : जरूरतमंदों के बीच वस्त्रों का वितरण
पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन : जरूरतमंदों के बीच वस्त्रों का वितरण

इंदौर : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री माननीय स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी  के जन्म जयंती पर आज महालक्ष्मी नगर-तुलसी नगर क्षेत्र में रोटरी क्लब ऑफ़ इंदौर रॉयल्स, वार्ड 36-37 रहवासी महासंघ, महालक्ष्मी नगर रहवासी संघ, श्री हनुमानजी सेवा समिति एवं  साईंकृपा कॉलोनी के सहयोग से अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। 

रोटरी क्लब ऑफ इंदौर रॉयल्स के तत्वावधान में सेंट्रल लैब के सहयोग से महालक्ष्मी नगर में आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 300 से अधिक लोगों ने अपने स्वास्थ्य परीक्षण करवाया।  शिविर में आए सभी लोगों विभिन्न तरह की पैथोलॉजिकल जांचें न्यूनतम शुल्क पर किया गया। शिविर में उपस्थित वृद्धजनों को उपस्थित चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श भी दिए गए। 

कार्यक्रम में  स्थानीय विधायक महेंद्र हार्डिया मुख्य अतिथि तथा स्थानीय पार्षद श्रीमती संगीता महेश जोशी, मंडल अध्यक्ष राम बाबू यादव, रोटरी क्लब ऑफ इंदौर रॉयल्स की अध्यक्षा संगीता चोपड़ा, सचिव श्रीमती यति डावर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। स्वास्थ्य शिविर में मंडल के अन्य पदाधिकारियों के साथ साथ  वार्ड 36,37 महासंघ तथा महालक्ष्मी नगर रहवासी संघ के समस्त पदाधिकारीगण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री गौरव डावर ने किया तथा राजेंद्र जैन व प्रमोद बैस द्वारा आभार व्यक्त किया गया। 

वहीँ वार्ड 36-37 रहवासी महासंघ, श्री हनुमानजी सेवा समिति एवं  साईं कृपा कॉलोनी द्वारा संचालित गोल्ड कॉइन सेवा ट्रस्ट, पायोनिअर शाखा के माध्यम से अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में 200 परिवारों ने चिकित्सा उपकरण बैंक का सेवा लाभ लिया गया।  इस अवसर पर गरीब एवं जरूरतमंद बच्चों में स्थानीय पार्षद संगीता महेश जोशी तथा रहवासी महासंघ के पदाधिकारियों की उपस्थिति में वस्त्रों का भी वितरण किया गया। इससे पुर सभी अतिथियों एवं रहवासी महासंघ के पदाधिकारियों द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News