इंदौर
हरियाली का संदेश देते हुए संस्था ब्राह्मण परिवार ने पौधारोपण किया
Paliwalwaniइंदौर : संस्था ब्राह्मण परिवार के श्री महेश जोशी एवं श्री विनोद जोशी ने पालीवाल वाणी को बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री रामचंद्र मिशन आश्रम खंडवा रोड इंदौर पर संस्था द्वारा वृक्षारोपण आयोजन अपने पितरों एवं कोरोना महामारी में अपने को खो चुके प्रियजनो की याद में श्रद्धांजलि स्वरूप के पोधारोपण किया गया. इसमें संस्था के सदस्य एवं संस्था सहयोगी ने अपना सहयोग देकर इस आयोजन को सफल बनाया. संस्था ब्राह्मण परिवार द्वारा 111 औषधि पौधे लगाने का संकल्प लिया जो आज पूर्ण हुआ. संस्था के अध्यक्ष महेश जोशी ने इंदौर मेरी पहचान को बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य हमारी आने वाली पीढ़ी भी पर्यावरण की तरफ अपना ध्यान आकर्षित करें और हमारे देश को नई दिशा दें. वृक्ष है तो कल है जिस हिसाब से पूरे देश में आबादी बढ़ती जा रही है वहीं जंगल कम होते जा रहे हैं. श्री रामचंद्र मिशन आश्रम में वृक्षारोपण करने का मुख्य उद्देश्य था कि यहां पर जो औषधि पौधे लगाये हैं. इनकी देखरेख आश्रम के द्वारा ही किया जाएगा. जिसे 5 साल में यहाँ पौधे एक वृक्ष का रूप ले लेंगे. इस आयोजन में सर्वश्री पालीवाल वाणी के प्रबंध संपादक अनिल बागोरा, पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर कार्यकारिणी सदस्य मुकेश उपाध्याय, धर्मनारायण पुरोहित, व पुष्पेंद्र पालीवाल, सचिन जोशी, ऋषभ बागोरा, विनोद जोशी, दिनेश जोशी, भेरू जोशी, अजय देशमुख, तरुण जोशी, जितेन्द्र पालीवाल, मीना जोशी, लेखा पालीवाल, यामिनी जोशी, कविता पालीवाल, राधा जोशी, आरती जोशी, प्रिया जोशी, दिव्या कदम मेडम मुख्य रूप से मौजूद थी. सभी का आभार संस्था के सचिव श्री कैलाश पालीवाल, सार्थक जोशी ने माना.