इंदौर। श्री पालीवाल बजरंग मंडल के श्री कपिल पुरोहित, आयुष जोशी, विनय जोशी (अभिभाषक) ने पालीवाल वाणी को बताया कि श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के तत्वाधान में गणेशोत्सव समिति द्वारा पालीवाल समाज भवन, श्री चारभुजानाथ मंदिर, 42, जूना तुकोगंज इंदौर पर गणेश महोत्सव प्रतिदिन विभिन्न संगठन के साथ मातृशक्ति पूजा-अर्चना कर होने वाले विभिन्न आयोजन में उत्साहपूर्वक भाग लेकर आयोजन को भव्य बनाने में होड़ मचा रहे है। आयोजन में समाज के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने भक्तिभाव पूर्ण होकर उत्साह से भाग लिया। मंदिर में भगवान श्री गणेश की स्थापना के बाद से प्रतिदिन रात्रि 8 बजे से पूजा-अर्चना कर भव्य आरती की जा रही है। पालीवाल महिला मंडल की ओर से भगवान श्री गणेश का भजन कीर्तन कर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।
गणेशोत्सव के दौरान समाज में सांस्कृतिक कार्यक्रम इस प्रकार हो रहे है। दिनांक 6 सितंबर को मेहंदी एवं रंगोली प्रतियोगिता हुई। 8 सितंबर रविवार को डांस कॉम्पिटीशन (15 वर्ष से ऊपर की बालिकाएं एवं मातृशक्ति), 9 सितंबर को 56 भोग एवं महाआरती, 10 सितंबर 2019 को क्विज एवं खेलकुद प्रतियोगिता सहित विभिन्न प्रतियोगिता के आयोजन के साथ प्रतिदिन रात्रि 8 बजे से महाआरती आरंभ मे समस्त पालीवाल बंधुओं से सादर अनुरोध है कि आयोजन में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाकर पूण्यलाभ उठाएं। आयोजन में सदैव सेवा को तत्पर रहने वाली संस्था श्री पालीवाल बजरंग मंडल इंदौर के माध्यम से सहयोगी कार्यक्रम का संचालन कर रहे है।
● नोटः- सभी महिलाएं राजस्थानी वेषभूषा में पधारे एवं प्रतिदिन विजेताओं को आकर्षण उपहार का वितरण भी होगा।
!! आओ चले बांध खुशियों की डोर...नही चाहिए अपनी तारीफो के शोर...बस आपका साथ चाहिए...समाज विकास की ओर !!
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil paliwal-Anil bagora ...✍️
🔹 Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news नाम/पता/गांव/मोबाईल नंबर/ लिखकर भेजें...
🔹 Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- [email protected]
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...