इंदौर

ब्रह्मलीन रमेशजी अग्रवाल की स्मृति में 12 अप्रैल को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

विनोद गोयल
ब्रह्मलीन रमेशजी अग्रवाल की स्मृति में 12 अप्रैल को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
ब्रह्मलीन रमेशजी अग्रवाल की स्मृति में 12 अप्रैल को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

शहर के गणमान्य नागरिक करेंगे पुष्पांजलि समर्पण-अहमदाबाद के विशेषज्ञ चिकित्सक सेवाएं देंगे

इंदौर : (विनोद गोयल) अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के संस्थापक एवं देशभर में वैश्य एकता के प्रणेता, वरिष्ठ समाजेसवी ब्रह्मलीन रमेशचंद्र अग्रवाल की पांचवीं पुण्यतिथि पर म.प्र. वैश्य महासम्मेलन के तत्वावधान में मंगलवार 12 अप्रैल 2022 को सुबह 9 : 30 बजे से स्नेह नगर स्थित अग्रसेन भवन इंदौर, मध्य प्रदेश पर आम नागरिकों के हित में निःशुल्क वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन शैल्बी हास्पिटल एवं अहमदाबाद से आने वाले विशेषज्ञ डॉक्टर्स के सहयोग से आयोजित किया जाएगा.

शिविर के प्रमुख संयोजक एवं वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री अरविंद बागड़ी, जिलाध्यक्ष धीरज खंडेलवाल एवं स्वास्थ्य शिविर संयोजक राजेश इंजीनियर ने पालीवाल वाणी को बताया कि शिविर में अहमदाबाद से प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. आशीष सेठ, नाक-कान, गला रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील अग्रवाल, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. शिरीष अग्रवाल, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय रावत, रीड हड्डी विशेषज्ञ डॉ. वैभव गोयल, किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ. राहुल शुक्ला, न्यूरो सर्जन डॉ. नरेश धामेचा, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. हर्षवर्धन डाबर, चर्मरोग विशेषज्ञ डॉ. एस.एन. पारीख एवं अन्य विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टर्स अपनी टीम के साथ सेवाएं देंगे. इस शिविर में आने वाले मरीजों की कुछ विशेष जांचें डॉक्टर्स के परामर्श पर निःशुल्क की जाएंगी. कार्यक्रम में शहर के अनेक धार्मिक, सामाजिक एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि सुबह 9 : 30 बजे पहले सदभावना सभा में भावांजलि, पुष्पांजलि समर्पित करेंगे. फिर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर प्रारंभ होगा.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News