इंदौर
72 घण्टे मे अंधे कत्ल का पर्दाफाश
Paliwalwaniइंदौर । पुलिस थाना कनाडिया क्षेत्र अंतर्गत बिचोली मर्दाना मे 3 अक्टूबर को दिन दहाडे हुए हत्याकाँड के आऱोपीगणो को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन श्री योगेश देशमुख एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक शहर इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री विजय खत्री को निर्देशित किया गया था। जिसके तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन -2 श्री राजेश रधुवंशी व नगर पुलिस अधीक्षक खजराना श्री अनिल सिंह राठौर के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी कनाडिया आऱ. डी. कानवा द्रारा टीम बनाकर हत्या के खुलासे के लिये लगातार अनुसंधान किया गया तथा सभी संभावित संदेही एवं घटना के कारणो का पता लगाया गया ।
टीम को उसी मे से एक कारण मिला जिसमे पाया कि मृतक चेतन सोलंकी पिता बनेसिंह सोलंकी उम्र 20 साल निवासी शमसान रोड़ बिचौली मर्दाना इन्दौर दिनाकं 03/10/20 को अपने साथी बंटी उर्फ देवेन्द्र सोलंकी के साथ भैरव नाथ ढाबा बडिया कीमा रोड से खाना खाकर आ रहे थे, कि विद्यासागर स्कूल के आगे सतगुरु द्वार के सामने एक आटो चालक से विवाद होना व मृतक चेतन द्वारा आटो चालक के पिता से झूमा झटकी कर देना पता चला । जिस पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये घटना स्थल के आसपास के सी.सी.टी.व्ही फुटैज खंगालने हेतु विभिन्न टीमो को लगाया गया जिसमे करीब 25 स्थानो के सी.सी.टी.व्ही फुटैज प्राप्त किये जिनके आधार पर मृतक चेतन की हत्या करने वाले संदिग्ध दो व्यक्तियो को घटना स्थल से नंदी परिसर होते हुए कालीन्दी टाऊनशीप होते हुए बडिया कीमा की ओर जाते दिखाई दिये । जिस पर मुखबिर तंत्र को संक्रिय कर संदिग्ध व्यक्तियो की जानकारी हेतू लगाया गया । मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली की फुटैज मे दिख रहे संदिग्ध व्यक्तियो मे से एक व्यक्ति शुभम मालवीय आटो चालक जगदीश मालवीय का पुत्र है जो साई विहार कालोनी बडिया कीमा मे रहता है जो शनिवार से ही फरार है । जिसकी तलाश करते सूचना प्राप्त हुई कि संदेही शुभम मालवीय देवास नाके पर रतन उस्ताद ट्रक चालक बापू गांधी नगर शिव के घऱ पर है ।
सूचना पर टीम के साथ मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर दबीश देते संदेही शुभम मालवीय उपस्थित मिला जिससे घटना के संबंध मे पुछताछ की गई जिसने बताया कि दिनाकं 03/10/20 को मै अपने पिता जगदीस के साथ अपनी बहन के घर अपने स्वयं के आटो से गया था । जहाँ से वापस आते समय विद्यासागर स्कूल के आगे सदगुरु द्वारा के सामने रोड पर बंटी व उसके साथीयो द्वारा मेरे पिता से कालर पकडकर मारपीट की गई थी तथा मेरे पिता को अपमानित किया गया था , जहाँ से मै अपने पिता को लेकर घर गया तथा पिता को घर छोडकर चाकू लेकर अपने दोस्त पंकज को घटना बताकर साथ लेकर मेरे पिता के अपमान का बदला लेने के लिये बंटी के घऱ के आसपास बिचौली मर्दाना मे गये, जहा बंटी तथा उसका साथी बैंक आफ महाराष्ट बिचौली मर्दाना के पास बैठे दिखे जहाँ वही बैंक के पास रुककर मौके का इंतजार किया जैसे ही बंटी का साथी (मृतक चेतन) एक्टिवा गाडी से शमशान रोड की ओर निकला वैसे ही मै अपने साथी पंकज को बाइक पर बैठाकर पीछा करते हुए पंकज को पीछे वाले व्यक्ति को चाकू मारने का बताया और मेरी बाइक को उसकी एक्टिवा के बायी तरफ से पास लेकर गया उसी वक्त पंकज द्वारा मेरे दिये गये चाकू से चलती गाडी मे एक्टिवा के पीछे बैठे व्यक्ति को चाकू मारा तथा मैने बाइक को तेजी से भगाकर नंदी परिसर के सामने से होते हुए नोबल हास्पिटल होते हुए घर पहुचा जहाँ से कपडे बदलकर पहने हुए कपडे, जुते तथा खुन लगा चाकू घर मे एक थैली मे भरकर घर पर रखी लोहे की अनाज की कोठी मे छुपा दिया । फिर मै व पंकज घर से बिना बताया भाग गये ।
पुलिस द्वारा घटना मे आरोपी शुभम मालवीय द्वारा पहने गये कपडे, ब्लू जिंस पेन्ट, पिंक सर्ट, तथा नारंगी जूते तथा घटना मे प्रयुक्त चाकू जप्त किया जा चुका है तथा फरार आऱोपी पंकज पिता कमलेश चंदानी निवासी ओम साई विहार कालोनी की तलाश की जा रही है।