इंदौर
श्रीदत्त माऊली सदगुरु श्री अण्णा महाराज संस्थान में आज से आठ दिवसीय श्रीदत्त जयंती महोत्सव
sunil paliwal-Anil paliwalइंदौर : श्री दत्त माऊली सदगुरु श्री अण्णा महाराज संस्थान में आठ दिवसीय श्री दत्त जयंती उत्सव की शुरुआत पलसीकर कॉलोनी इंदौर, म. प्र. में आज 30 नवंबर 2022 बुधवार से शुरू हो गया हैं. महोत्सव का समापन 7 दिसंबर 2022 को दत्त जयंती के दिन होगा. प्रतिदिन प्रवचन, कीर्तन,भक्ति संगीत, व्याख्यान आदि के विविध कार्यक्रम आयोजित किए जायेगें.
कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए संस्थान के श्री शरद जपे ने पालीवाल वाणी को बताया कि सदगुरु श्री अण्णा महाराज जी के सान्निध्य में आज 30 नवंबर 2022 से “दत्त जयंती उत्सव“ की शुरुआत श्री गुरुचरित्र ग्रंथ के सामूहिक पारायण के साथ होगी. पुरुषों द्वारा होने वाला यह पारायण प्रतिदिन सुबह 07ः30 बजे से होगा. जो कि 6 दिसंबर तक सतत जारी रहेगा. इसी प्रकार महिलाओं द्वारा द्विसहस्त्री गुरुचरित्र का सामूहिक पारायण भी 1दिसंबर से 5 दिसंबर 2022 तक प्रतिदिन सुबह किया जाएगा. करुणा त्रिपदी, दत्त बावनी तथा दिगम्बरा दिगम्बरा महामंत्र का जाप भी हर रोज संध्या 6 बजे होगा.
दिनांक 3 दिसंबर शनिवार को संध्या 7 बजे से शहर के प्रसिद्ध भजन गायक श्री प्रशांत मोघे जी भक्ति संगीत की प्रस्तुति देंगे. दिनांक 4 दिसंबर 2022 रविवार को अंतरराष्ट्रीय श्री रामसनेही संप्रदाय के जगद्गुरु आचार्य श्री रामदयालजी महाराज जी के प्रवचन “समय, समझ और समाज“ विषय पर होंगे.
सोमवार 5 दिसंबर को मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ.विकास दवे जी का व्याख्यान होगा. आप “भारतीय संस्कृति व वर्तमान नाईट कल्चर“ विषय पर संबोधित करेंगे.
मंगलवार 6 दिसंबर को श्री अभय जी माणके एवं श्रीमती अमृता जी माणके द्वारा कीर्तन प्रस्तुति दी जाएगी. बुधवार दिनांक 7 दिसंबर 2022 मार्गशीर्ष पोर्णिमा को दत्त जयंती उत्सव श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाएगा. दोपहर 12 बजे आरती के पश्चात पादुका की पालकी, दर्शन, गुरु दीक्षा व प्रसाद वितरण होगा. शाम 6 बजे “दत्त जन्म“ के पश्चात पाद्य पूजन, आशीर्वचन आदि कार्यक्रम होंगे.
सांकेतिक सोशल मीडिया फोटो