इंदौर

निगम कर्मचारीयों का प्रदर्शन जारी : 18 सूत्रीय मांगो को लेकर दैनिक वेतनभोगी और विनियमित कर्मचारी मैदान में

Anil Bagora
निगम कर्मचारीयों का प्रदर्शन जारी : 18 सूत्रीय मांगो को लेकर दैनिक वेतनभोगी और विनियमित कर्मचारी मैदान में
निगम कर्मचारीयों का प्रदर्शन जारी : 18 सूत्रीय मांगो को लेकर दैनिक वेतनभोगी और विनियमित कर्मचारी मैदान में

इंदौर :

नगर निगम मुख्यालय में आला अधिकारियों और एमआईसी सदस्यों को ज्ञापन देकर 18 सूत्रीय मांगो पर तत्काल लागु करने के लिए प्रतिदिन कर्मचारियों के द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा हैं. समय पर वेतन न देने और मस्टर कर्मचारियों को विनियमित न करने सहित 18 सूत्रीय मांगों को लेकर यह प्रदर्शन के साथ-साथ ज्ञापन भी दिया जा रहा हैं. वहीं सेवानिवृत्त कर्मचारियों की 2-2 वर्षों के लिए सर्विस बढ़ाने का विरोध भी किया गया. साथ ही बिना सूचना के नौकरी से निकालने के मुद्दे को उठाया गया. प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों ने अपनी मांग को लेकर सभापति और एमआइसी मेंबर को ज्ञापन दिया. मामले में जल्द ही महापौर श्री पुष्पमित्र भार्गव और निगमायुक्त प्रतिभा पाल से भी मुलाकात करने वाले हैं.

निगम के मस्टर और स्थायी कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर मुख्यालय में कंट्रोल रूम के सामने एकत्र हुए और प्रदर्शन किया. इंदौर नगर पालिक निगम मस्टर कर्मचारी संगठन के बैनर तले हुए प्रदर्शन में कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी भी की. नेतृत्व संगठन के अध्यक्ष प्रवीण तिवारी और मीडिया प्रभारी रजनीश शर्मा ने किया.

निगम कंट्रोल रूम के सामने प्रदर्शन करने के साथ ही कर्मचारियों ने मुख्यालय परिसर में नारे लगाते हुए रैली भी निकाली. इसके बाद सभी कर्मचारी सभापति मुन्नालाल यादव के कक्ष में पहुंचे और अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया. इसी तरह मेयर-इन-कौसिंल (एमआइसी) मेंबर अभिषेक शर्मा और नंदकिशोर पहाडिया के कक्ष में पहुंचकर ज्ञापन दिया. मांगों को मनवाने के लिए कर्मचारी जल्द ही महापौर पुष्यमित्र भार्गव और निगमायुक्त प्रतिभा पाल से भी मुलाकात करेंगे0 बात न बनने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा. प्रदर्शन और ज्ञापन के दौरान विशेषता यह रही कि निगम में जितने भी संगठन कर्मचारी के हित में काम कर रहे है, उन सभी संगठनों के पदाधिकारियों ने मोर्चा संभाल रखा हैं. अगर ज्ञापन के माध्यम से बात नहीं बनी तो कर्मचारी संगठन शीघ्र ही एक बड़ा आंदोलन करने पर विचार कर रहा हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News