इंदौर
इंदौर में कोरोना वायरस हुआ पागल : सर्वाधिक 341 पॉजिटिव मरीज आए : उपचुनाव छोड़ो-कोरोना से बचाव
Sunil Paliwal-Anil Bagoraइंदौर । (Indore Corona Update MP ) इंदौर में कोरोना की बेकाबू रफ्तर हुई खौफनाक स्थिति को छोड़ कर राजनीतिक दलों के नेताओं ने इंदौर वासियों को आत्म निर्भर बनने के लिए उनको बेहाल छोड़... वही हमारे नेताजी उपचुनाव की तैयारियों में खुब दौड़ लगा रहे है, खुद बीमार हो रहे है और गरीब जनता को भी बीमार कर रहे है। जहां नेताजी को जागरूक होना चाहिए था वहां अपने आप को नेताजी बोलने वाले नेताजी मौन की स्थिति में नजर आ रहे है। जो लोग इंदौर खुलवाने के आतुर नजर आ रहे थे, वो कोरोना पॉजिटिव से ग्रस्त होते जा रहे है...!
कब रूकेगा इंदौर में कोरोना चारों तरफ से एक ही आवाज आ रही है, बस करो कोरोना.. तुम्हारे कारण सब हो रहे है बेहाल...कोरोना का चक्र सितंबर माह में तेजी से तोड़ रहा है अपना ही रिकार्ड...लगातार आठवां बार दोहरा शतक बना...वही कल लगातार तीसरा शतक ने इंदौरवासियों को चिंता में डाल दिया...वही व्यपारियों में डर बैठने के बाद जागे...पालीवाल वाणी ने चार दिन पहले ही आशंका व्यक्त कर अपनी चिंता बता दी थी। प्रदेश में संभावित होने वाले उपचुनाव के कारण इंदौर प्रशासन भी सख्त कदम नहीं उठा पा रहा है, क्योंकि सख्ती के चलते जनता में नाराजगी फैलने का डर सता रहा है। वही कई बुद्विजीवियों ने अपनी बात रखते हुए इंदौर में लॉकडाउन लगाने पर प्रशासन सोचे वरना शहर में संक्रमित तेजी से फैल रहा है, बाद में की गई सख्ती भी संक्रमित मरीजों को रोक नहीं पाएगी।
प्रभारी सीएमएचओ डॉ. पूर्णिमा गाडरिया की मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार 11 सितंबर 2020 शुक्रवार को 341 नए संक्रमित पॉजिटिव मामले सामने आए है। वही रिपीट पॉजिटिव सैंपल की संख्या 18 रही। कल प्राप्त किए गए कुल सैंपल संख्या 1324 हैं। जिसमें से कल टेस्ट किए कुल सैंपल की संख्या 2838 रही। जिनमें से कुल 2479 नेगेटिव सैंपल की संख्या रही। इसके साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 16431 हो गई है। कल फिर 7 जनों की मौत हो गई। कल तक कुल 451 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी हैं। कल 113 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है। जिससे कल तक कुल 11204 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है, साथ ही कल 13 व्यक्तियों को संस्थागत क्वारेंटाइन से डिस्चार्ज कर घर भेजा गया है। जिससे कल तक की कुल क्वारेटाइन व्यक्तियों की संख्या 6282 हो गई, वही अभी तक प्राप्त कुल सैंपल रिपोर्ट की संख्या 247665 हो गई हैं। संक्रमित मरीजों का आंकडे अगस्त माह में लगातार शतक के बाद शतकों का आंकड़ा लगातार बढ़ा वही सितंबर की शुरूआत ही दोहरा शतक बनने से संक्रमित मरीजों ने सतत् आठवां दोहरा शतक लग चुके है। कल लगातार चौथा तीसरा शतक लगा जिसके चलते आज तक के सारे पुराने रिकार्ड ध्वस्त हो गए। वही संक्रमित मरीजों का चौथा तीसरा शतक कल लगा...उसके बाद भी प्रशासक, राजनीति और व्यापारीयों की और से साफ लापरवाही साफ झलक रही है। इंदौर प्रशासन और नेताओं की लड़ाई में जनता बेहाल हो रही है। नेताओं से निवेदन है कि प्रशासन का काम व्यवस्था बनाए रखकर इंदौरवासियों की सेहत का ध्यान रखना है...उनके काम में दखलदाजी बंद कर प्रशासन बिना दबाव में काम करने दिजिए...नेतागिरी के चक्कर में इंदौरवासी दहशत में जी रहे है। वही इंदौर कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने सख्त निर्णय लेने की बात बोल रहे है, लेकिन शहर में भीड़ के आगे सख्ती कमजोर नजर आ रही है। Indore Corona Update MP (फोटो फाईल)
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406