इंदौर
कोरोना ने इंदौर को डाला चिंता में : लगातार मिले 500 से अधिक नए संक्रमित पॉजिटिव मरीज
Anil Bagora-Auysh Paliwal
इंदौर । सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जडिया की रिपोर्ट के अनुसार दिनांक 28 नवंबर 2020 शनिवार को इंदौर में 536 नए संक्रमित पॉजिटिव मामले सामने आए वही एक सप्ताह से अधिक दिनों से लगातार 500 से अधिक संक्रमित मरीज आने के बाद भी इंदौरी लापरवाह बने हुए है, चुंकि हालत तो चुनाव के पहले भी बिगड़े थे लेकिन मामले समाने नहीं आ रहे थे, चुनाव जैसे ही खत्म हुए उसके बाद फिर से आंकड़े चौंकाने वाले समाने आ रहे है, बुद्विजीवियों को कहना है कि प्रशासन की लापरवाही और जनता की ढिलाई ने पुरे शहर में संक्रमण फैला दिया। कल 5044 टेस्ट किए गए सैंपल जांच संख्या, पीसीआर सैंपल संख्या 2856 है। निगेटिव सेम्पल टेस्ट 4471 के साथ इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की अब तक संख्या 41626 हो गई है। साथ ही रिपीट पॉज़िटिव सैंपल की संख्या 34 है। कल तक कुल 756 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी है। ज़िले में उपचाररत् कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की संख्या 4674 हो गई है। 126 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है, जिससे कल तक कुल 36196 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है। वही कल तक सेम्पल रिपोर्ट 503047 तक पहुंच गई।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Anil Bagora-Auysh Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406