इंदौर
अमृत महोत्सव के अंतर्गत अष्टांग आयुर्वेद कॉलेज की ओर से शिविर लगाया
Anil bagora, Sunil paliwalइंदौर : अष्टांग आयुर्वेद कॉलेज की ओर से लगाया गया शिविर आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 75 वर्ष पूर्ण होने पर कल दिनांक 5 मार्च को शासकीय अष्टांग आयुर्वेद कॉलेज इंदौर लोकमान्य नगर, आरोग्य भारती एवं वरिष्ठ नागरिक मंच के सहयोग से वरिष्ठ नागरिक उद्यान, अन्नपूर्णा रोड पर निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत भगवान धन्वंतरि की पूजा से हुई.,जिसमें भाजपा नगर उपाध्यक्ष श्री बबलू शर्मा, औषधि विक्रेता संघ के सचिव आशीष दुबे, श्री अवध किशोर शर्मा अध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक मंच, श्री राज कमल दुबे, डॉ अरुण दुबे आर जी रतनावत, पूर्व अध्यक्ष उपस्थित रहे. इस अवसर पर डॉ अखलेश भार्गव, डॉ जाहिदा नागोरी, डॉ प्रीति हारोड़े, डॉ आशीष तिवारी, डॉक्टर कनिका नायक, डॉ आसिफ द्वारा मरीजों का परीक्षण किया गया एवं उनको दवाइयों का वितरण किया गया. मरीजों का निशुल्क रक्त परीक्षण भी किया गया. इस अवसर पर 100 से अधिक मरीजों को आयुर्वेद चिकित्सा द्वारा औषधियां प्रदान की गई, मरीजों को हर्बल औषधि से बने हुए सेनीटाइजर का वितरण किया गया. शिविर में रक्तचाप, मधुमेह ,जोड़ों के दर्द, खासी, आमवात, चर्म रोग के मरीजों ने इलाज के दौरान लाभ लिया. बता दे : शासकीय अष्टांग आयुर्वेद कॉलेज केशर बाग रोड लोकमान्य नगर पर अस्पताल है. सभी प्रकार की इलाज सुविधा निःशुल्क उपलब्ध रहती हैं. उक्त जानकारी डॉ अखलेश भार्गव,ने पालीवाल वाणी को दी.