इंदौर

प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी विजय का रचेगी इतिहास : डॉ. मोहन यादव

sunil paliwal-Anil Bagora
प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी विजय का रचेगी  इतिहास : डॉ. मोहन यादव
प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी विजय का रचेगी इतिहास : डॉ. मोहन यादव

माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने किया लोकसभा कार्यालय का उद्घाटन

राहुल गांधी चाहे, जितनी भारत जोड़ो यात्रा निकाल ले. लेकिन कांग्रेस में कांग्रेस छोड़ो यात्रा प्रारंभ हो चुकी है

इंदौर. जावरा कंपाउंड स्थित भाजपा कार्यालय पर माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के आगमन पर स्वस्तिवाचन के साथ उनका स्वागत किया गया इसके पश्चात माननीय मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने लोकसभा कार्यालय का प्रथम पूज्य श्री गजानन महाराज और भगवान श्री राम की पूजा अर्चना कर उद्घाटन किया.

पूजन के समय कार्यालय विजय शंखनाद से गूंज उठा उसके पश्चात माननीय मुख्यमंत्री जी ने नवनिर्मित कॉन्फ्रेंस हॉल का फिता काटकर उद्घाटन किया साथ ही डाटा सेंटर का भी अवलोकन किया,कार्यालय को फूल मालाओं सहित रंगोली और भगवा रंग से सुसज्जित किया गया है । साथ ही गन्नू महाराज द्वारा मधुर भजन संध्या आनंद कार्यकर्ताओं ने लिया।

उसके पश्चात आम सभा का आयोजन किया गया नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे ने पुष्पगुच्छ से माननीय मुख्यमंत्री जी का स्वागत किया उसके पश्चात लोकसभा प्रत्याशी मनोनीत होने पर मुख्यमंत्री जी ने शंकर लालवानी जी को बधाई दी।

सभा को संबोधित करते हुए माननीय मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक मात्र  ऐसी पार्टी है जो कार्यकर्ताओं को शून्य से शिखर तक कब पहुंचा दे कोई अंदाजा नहीं लगा सकता, पूर्व में भारतंवशों की वेशभूषा को देखते हुए अरब देशों में उन्हें प्रवेश नहीं दिया जाता था.

परंतु अब वर्तमान में माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत ही नहीं अपितु अरब देशों में भी मंदिरों का निर्माण हो रहा है,साथ ही कांग्रेस पर निशाना साधते हुए माननीय मुख्यमंत्री ने कहा कि चाहे राहुल गांधी कितने ही भारत जोड़ो यात्रा निकाल ले लेकिन कांग्रेस में कांग्रेस छोड़ो यात्रा प्रारंभ हो चुकी है। माननीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में संपूर्ण देश के साथ ही मध्य प्रदेश में 29 की 29 लोकसभा सीट जीत कर इतिहास रचेंगे।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूरे लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन ताई ने कहा कि  कार्यकर्ता होना अपने आप में एक महत्वपूर्ण दायित्व है वह भी भारतीय जनता पार्टी जैसे संगठन का कार्यकर्ता होना क्योंकि कभी भी कार्यकर्ता के आगे पूर्व शब्द नहीं लगाया जाता, सभी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री जी द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हैं आज अंतिम व्यक्ति तक जनकल्याणकारी योजनाओ का लाभ पहुंच रहा है।

इस अवसर पर केबिनेट मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन, संभाग प्रभारी श्री राघवेन्द्र गौतम लोकसभा प्रभारी श्री सुमेरसिंह सोलंकी, पूर्व अध्यक्ष, गृह निर्माण मंडल श्री कृष्णमुरारी मोघे, पूर्व अध्यक्ष, लघु उद्योग विकास निगम श्री बाबूसिंह रघुवंशी,सांसद श्री शंकर लालवानी राज्यसभा सदस्य सुश्री कविता पाटीदार, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री जीतू जिराती, नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे, महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, इंदौर विकास प्राधिकरण पूर्व अध्यक्ष श्री जयपालसिंह चावड़ा, विधायक श्री महेन्द्र हार्डिया, श्री रमेश मेंदोला, श्रीमती मालिनी गौड,श्री मनोज पटेल, श्री मधु वर्मा श्री गोलू शुक्ला, अध्यक्ष म.प्र.राज्य सहकारी अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम श्री सावन सोनकर अध्यक्ष, राज्य सफाई कर्मचारी आयोग श्री प्रताप करोसिया, पूर्व विधायक श्री गोपीकृष्ण नेमा, श्री सुदर्शन गुप्ता, श्री संजय शुक्ला, श्री विशाल पटेल, जिला प्रभारी श्री रायसिंह सेंधव, पूर्व महापौर डॉ. उमाशशि शर्मा, पूर्व नगर अध्यक्ष श्री कैलाश शर्मा, जिला अध्यक्ष श्री चिन्टू वर्मा, लोकसभा संयोजक श्री रवि रावलिया, लोकसभा सह संयोजक श्री गोपाल गोयल, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी श्री दीपक जैन टीनू, प्रदेश प्रवक्ता श्री गोविन्द मालू, श्री नरेन्द्र सलूजा,प्रदेश पैनेलिस्ट श्री सुमित मिश्रा, पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ. रीता उपमन्यु, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री गोपालसिंह चौधरी पूर्व का. जिला अध्यक्ष, श्री घनश्याम नारोलिया, वरिष्ठ नेता श्री देवराजसिंह परिहार, श्री उमानारायण पटेल पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ओम परसावदिया, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रीना सतीश मालवीय नगर महामंत्री श्री सुधीर कोल्हे, श्रीमती सविता अखण्ड, श्री संदीप दुबे, जिला महामंत्री श्री कैलाश चौहान,श्री सुनील तिवारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News