इंदौर
मेकअप व लेटेस्ट हेयर स्टाइल की वर्कशॉप में सिखाई ब्यूटी टिप्स : पर्सनालिटी में लगाती है चार चांद
Sunil Paliwal-Anil Bagoraइंदौर । (विनोद गोयल...) महिलाओं और युवतियों को कुछ अलग ओर नए ब्यूटी ट्रैंड से रूबरू करवाने के लिए तीन दिवसीय हेयर स्टाइल मेकअप वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है। तीन दिवसीय इस वर्कशॉप में लड़कियों को दो दिन में बेसिक और एडवांस मेकअप सिखाया गया। मेकअप और ड्रेस के साथ किस तरह के हेयर स्टाइल होना चाहिए इसका लाइव डेमोस्ट्रेशन दिया गया।
अहमदाबाद से पधारीं मशहूर हेयर स्टाइल आर्टिस्ट शिवानी व्यास और मेकअप आर्टिस्ट प्रीति हराल ने विभिन्न सत्र में लेटेस्ट, इंटरनेशनल मेकअप व हेयर स्टाइल की महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए क्लास ली। शिवानी व्यास ने वर्कशॉप में लेक्चर देते हुए कहा कि कितने ही कीमती कपड़े हम पहन लें लेकिन मेकअप और हेयर स्टाइल के बगैर अधूरे हैं। उन्होंने कहा स्टाइलिश हेयर स्टाइल पर्सनालिटी में चार चांद लगाती है। इसलिए किस फेस पर कौनसा मेकअप और हेयर स्टाइल ब्यूटी लुक देगी यह जानना ज़रूरी है। जिसमें डे-नाइट मेकअप, नेचुरल मेकअप, स्किन केयर और एंटी एजिंग के टिप्स दिए गए। वर्कशॉप 28 से आज 30 अक्टूबर 2020 तक 11,मनीषबाग कॉलोनी सपना संगीता रोड स्थित प्रीति हेयर एंड ब्यूटी एकेडमी पर सुबह 10 से शाम बजे तक सोशल डिस्टेंसिंग,मास्क व सेनेटाइजर के उपयोग के साथ आयोजित की जा रही है। ऑर्गेनाइजर जगदीश राजपूत और मोहन खनकोरा ने ब्यूटी एक्सपर्ट का परिचय दिया।
● सीखने वाली महिलाएं और लड़कियां भी उत्साहित
ब्यूटी एक्सपर्ट शिवानी व्यास और प्रीति हराल और उनकी टीम ने एडवांस टैक्नोलॉजी के जरिए स्टूडेंट्स को लाइव मेकअप करना सिखाया। वर्कशॉप में शामिल स्टूडेंट्स को स्किन ओर टोन के हिसाब से बेस सलेक्शन, मिनिमल मेकअप के साथ स्पॉटलैस व फ्लॉलैस स्किन टेक्सचर,मैट लुक, वॉटर प्रूफ बेस, आईमेकअप आदि सीखने को मिल रहा है। वर्कशॉप के दूसरे दिन की ख़ास बात यह रही कि लड़कियों को क्विक हेयर स्टाइल,बेसिक और इंटरनेशनल स्टाइल आसान तरीके से सिखाई गयी। क्विक हेयर स्टाइल इतनी इम्प्रेसिंग थी सीखने वाली महिलाएं और लड़कियां भी उत्साहित हो उठी। वर्कशॉप में सवाल जवाब सेशन भी हुए जहां महिलाओं ने ब्यूटी टिप्स से संबधित सवाल पूछे। प्रीति हराल ने बताया ख़ूबसूरत निखार पाने के लिए आपको बहुत मेहनत करने की ज़रूरत नहीं है बस संतुलित भोजन और एक्सरसाइज के साथ मेकअप और सलीके से हेयर स्टाइल से अच्छी तरह सज संवर सकती हैं।
● कई एक्सपर्ट्स शामिल हुई
वर्कशाप में पहले सेशन में थ्योरी क्लास लगती है और लंच ब्रेक के बाद प्रेक्टिकल करवाते हैं।वर्कशाप में रतलाम,उज्जैन,महू सहित इंदौर के स्टूडेंट्स और ब्यूटी एक्सपर्ट्स शामिल हुए।गौरतलब रहे प्रीति हेयर एंड ब्यूटी एकेडमी ब्राइडल मेकअप के लिए अपनी ख़ास पहचान रखती है। इस संस्थान पर देश की कई ब्यूटी एक्सपर्ट्स आ चुकी हैं और उनकी समय समय पर वर्कशॉप होती रहती है। जल्द ही प्रीति हेयर एंड ब्यूटी एकेडमी द्वारा इंदौर में इंटरनेशनल स्टूडियो खुलने जा रहा है।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sunil Paliwal_Anil bagora...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406