इंदौर
Banking News : इंदौर में कोरोना ने रिकार्ड तोड़ा, 247 संक्रमित नए मरीज समाने आए, 41 रिपीट
Sunil Paliwal-Anil Bagoraइंदौर । सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जडिया की रिपोर्ट के अनुसार दिनांक 12 मार्च 2021 शुरूवार को इंदौर में 247 नए संक्रमित पॉजिटिव मामले सामने आए है। 3067 टेस्ट किए गए सैंपल जांच। निगेटिव सेम्पल टेस्ट 2779 के साथ इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की अब तक संख्या 61889 हो गई है। साथ ही कल रिपीट पॉज़िटिव सैंपल की संख्या 41 है। ज़िले में उपचाररत् कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की संख्या 1578 हो गई है। 196 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है, जिससे कल तक कुल 59370 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है। रैपिड एंटीजन सेम्पल संख्या 106 आई वही कल तक सेम्पल रिपोर्ट 891288 तक पहुंच गई। कल तक मरने वालों की संख्या 941 तक पहुंच गई। जिस प्रकार से कोरोना के मरीज इंदौर में लगातार बढ़ रहे हैं, उसको देखते हुए हालत चिंताजनक बने हुए है लेकिन इंदौरवासियों की लापरवाही कहे या प्रशासन को कोरोना दिखाई नहीं दे रहा हैं। प्रशासन सख्ती करते हुए सभी प्रकार के आयोजनों पर प्रतिबंध लगाकर अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए इंदौरवासियों को कोरोना से मुक्त करें। प्रशासन ने फिलहाल इंदौर में नाइट कर्प्यू नहीं लगाने का निर्णय लिया वही सख्त मास्क ना लगाने वालो पर 200 रूपए का चालान बनेगा। इस साल मार्च 2021 में अब तक सबसे बड़ा पॉजिटिव केस आए है।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️