इंदौर

महेश्वर में मां नर्मदा के दुग्धाभिषेक एवं चुनरी समर्पण के साथ होगी बाणेश्वरी कावड़ यात्रा की शुरुआत

sunil paliwal-Anil paliwal
महेश्वर में मां नर्मदा के दुग्धाभिषेक एवं चुनरी समर्पण के साथ होगी बाणेश्वरी कावड़ यात्रा की शुरुआत
महेश्वर में मां नर्मदा के दुग्धाभिषेक एवं चुनरी समर्पण के साथ होगी बाणेश्वरी कावड़ यात्रा की शुरुआत

बोल बम के उदघोष एवं भजनों के बीच बाणेश्वरी कावड़ यात्रा को विदाई

इंदौर : भोले बाबा की भक्ति से ओत-प्रोत गीतों एवं भजनों की प्रस्तुतियों तथा बोल बम के जयघोष के बीच आज दोपहर बाणेश्वरी कावड़ यात्रा विभिन्न वाहनों से महेश्वर के लिए प्रस्थित हुई। ढोल-नगाड़ों के बीच पुष्प वर्षा और विद्वान पंडितों द्वारा शंख ध्वनि के भक्तिभाव से भरपूर माहौल में यात्रा संयोजक गोलू शुक्ला ने पहले मरीमाता चौराहा स्थित सिद्ध विजय गणेश मंदिर पर यात्रा की सफलता की अर्जी लगाई, 9 कन्याओँ का पूजन किया और प्रदेश एवं देश में सुखद वर्षा की कामना के साथ पौधा भी रोपा।

मरीमाता चौराहे पर महामंडलेश्वर स्वामी राधे-राधे बाबा, राष्ट्रकवि पं. सत्यनारायण सत्तन, महामंडलेश्वर स्वामी लक्ष्मणानंद महाराज, पूर्व पार्षद राजेन्द्र शुक्ला सहित अनेक अतिथियों ने यात्रा संयोजक गोलू शुक्ला का स्वागत कर उन्हें केशरिया साफा बांधकर यात्रा की सफलता के लिए शुभाशीष प्रदान किए। इस दौरान मरीमाता चौराहा पर कावड़ यात्रियों के स्वागत का सिलसिला करीब दो घंटे तक चलता रहा। अनेक श्रद्धालु भोले बाबा, हनुमान एवं अन्य देवी-देवताओं का श्रृंगार रचकर आए थे। यात्रा की विधिवत शुरुआत सोमवार 18 जुलाई 2022 को सुबह 8 बजे संतों के सानिध्य में महेश्वर के अहिल्या घाट पर मां नर्मदा के दुग्धाभिषेक एवं 11 मीटर लंबी चुनरी समर्पित करने के साथ होगी। यात्रा के साथ आज इंदौर से 4 विशाल झांकियां भी विभिन्न वाहनों में महेश्वर के लिए प्रस्थित हुई है। ये सभी झांकियां सोमवार को महेश्वर से यात्रा के साथ चलेंगी और इस दौरान पूरे यात्रा मार्ग में सभी रात्रि विश्राम वाले स्थानों पर प्रतिदिन कन्या पूजन, पौधरोपण, वनवासी बच्चों को उपहार वितरण जैसे कार्यक्रम भी होंगे। इस बार यात्रा में लगभग 2 हजार श्रद्धालु प्रस्थित हुए हैं, जो महेश्वर से नर्मदा का जल लेकर उज्जैन में भगवान महाकालेश्वर का जलाभिषेक करेंगे।

यात्रा प्रभारी दीपेन्द्रसिंह सौलंकी ने बताया कि शाम को राऊ एवं महू में भी कावड़ यात्रा का स्वागत हुआ। राऊ में जनपद पंचायत के विजयी सदस्यों एवं महू में सुमित पाठक एवं अमन परदेशी के नेतृत्व में महेश्वर जा रहे श्रद्धालुओँ का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया। सोमवार को मां नर्मदा के दुग्धाभिषेक एवं चुनरी समर्पण के बाद यात्रा गुजरी के लिए प्रस्थित होगी। रात्रि विश्राम गुजरी में होगा। मंगलवार, 19 जुलाई को गुजरी से मानपुर, 20 को मानपुर से महू, 21 को महू से इंदौर, 22 को इंदौर से भंवरासला, 23 को भंवरासला से पंथपिपलई और 24 को पंथ पिपलई से उज्जैन पहुंचकर रात्रि विश्राम के बाद सोमवार 25 जुलाई को बाबा महाकालेश्वर का जलाभिषेक कर सभी श्रद्धालु भस्म आरती में शामिल होकर बाबा महाकालेश्वर से प्रदेश में खुशहाली एवं सुख, शांति, समृद्धि के लिए प्रार्थना करेंगे। यात्रा में शामिल युवाओं को धर्म से जोड़ने एवं नशे तथा अन्य व्यसनों से दूर रहने का संदेश देकर संकल्प भी कराया जाएगा।  यात्रा 25 जुलाई को उज्जैन पहुंचेगी उसके पूर्व 22 जुलाई को इंदौर में नगर भ्रमण का विशाल आयोजन भी होगा।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News