इंदौर
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 : अवैध कॉलोनी को वैध करने की झूठी घोषणा की : एक भी कॉलोनी में एक भी नक्शा मंजूर हुआ हो तो बता दो : संजय शुक्ला
Anil Bagoraसंजय शुक्ला के लिए पत्नी, बेटे गली-गली घूमे
इंदौर :
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला ने कहा है कि भाजपा के द्वारा अवैध कॉलोनी को वैध करने की झूठी घोषणा की गई है । जिन कॉलोनी को वैध करने का दावा किया जा रहा है उनमें से एक भी कॉलोनी में एक भी नक्शा मंजूर हुआ हो तो मुझे बता दो।
शुक्ला का जनसंपर्क आज वार्ड क्रमांक 13 में हुआ। संगम नगर राम मंदिर से जनसंपर्क की शुरुआत हुई। उससे बाद रामबली नगर, लक्ष्मी पूरी, लक्ष्मण पूरा, अर्चना नगर गोमती नगर में जनसम्पर्क हुआ। शुक्ला ने घर घर जाकर जनता का अभिवादन किया। वार्डवासियों ने शुक्ला का जोरदार स्वागत किया।
इस दौरान नागरिकों से चर्चा करते हुए शुक्ला ने कहा कि अवैध कॉलोनी में रहने वाले नागरिकों को सौगात कांग्रेस देगी । हम उनकी कॉलोनी को वैध करेंगे । भाजपा के द्वारा अवैध कॉलोनी को वैध करने की झूठी घोषणा की गई । एक भी कॉलोनी का एक भी नक्शा आज तक मंजूर नहीं हुआ है । इस विधानसभा क्षेत्र में भाजपा से चुनाव लड़ने के लिए जो मेहमान आए हैं वह मेहमान तो कभी मिलेंगे भी नहीं । तो ऐसे में आपके काम आपका यह बेटा ही करेगा ।
जनसम्पर्क में राजेश भंडारी, संजय यादव, अज्जू अवस्थी, प्रमोद शर्मा, सोनू ठाकुर, सुभाष वर्मा, दिलीप प्रजापत, अन्नू गुप्ता, नीरज गुप्ता, पिंटू अवस्थी, चिंटू अवस्थी, अशोक चौहान, जीतू बारिया, श्याम अंकुरकर, महेश दशोरे, छोटू राजपूत सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
संजय शुक्ला के लिए पत्नी, बेटे गली-गली घूमे
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के कांग्रेस के प्रत्याशी संजय शुक्ला के लिए उनकी पत्नी अंजली शुक्ला और बेटा सागर शुक्ला दिन भर अपने विधानसभा क्षेत्र में गली-गली में घूमें । इन दोनों ने घर-घर जाकर समर्थन मांगा ।
कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला के लिए उनकी पत्नी अंजली शुक्ला ने वार्ड क्रमांक 11 को जनसंपर्क का क्षेत्र बनाया । उन्होंने चिराड मोहल्ला और उसके आसपास के सभी मोहल्ले में कॉलोनी और बस्तियों में घर-घर जाकर संजय शुक्ला के लिए समर्थन का आग्रह किया । जबकि सागर शुक्ला ने वार्ड क्रमांक 18 में न्यू रामनगर और उसके आसपास की कॉलोनी में बस्तियों में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया । क्षेत्र के नागरिकों ने अंजली शुक्ला और सागर शुक्ला का जोरदार स्वागत किया और उन्हें समर्थन देने का वादा किया ।
राजपूत समाज का दशहरा मिलन
कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला ने सर्वे राजपूत समाज के दशहरा मिलन समारोह में भाग लिया । इस समारोह का आयोजन शैतान सिंह, करण सिंह राजपूत ने किया था । इस समारोह में राजपूत समाज के द्वारा संजय शुक्ला को समर्थन देने का वादा किया गया । इसी प्रकार शुक्ला ने दामोदर वंशी ( क्षत्रिय ) जूना गुजराती दर्जी समाज और नारायण सेवा मंडल के द्वारा आयोजित टेकचंद महाराज के 292 समाधी महोत्सव के कार्यक्रम में दामोदर नगर में हिस्सा लिया । इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज जान भी मौजूद थे ।
शुक्ला की अगवानी में बहने नाची
कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला कल भागीरथपुरा क्षेत्र में जनसंपर्क करने के लिए पहुंचे थे । वहां पर अपने दुख सुख के साथी भाई संजय शुक्ला के आगमन पर खुशी में बहने नाच उठी । बहनों के साथ शुक्ला भी थिरकने लगे ।