इंदौर
नगर निगम ने 17 से ज्यादा दुकानें सील
Ayush Paliwal![नगर निगम ने 17 से ज्यादा दुकानें सील नगर निगम ने 17 से ज्यादा दुकानें सील](https://cdn.megaportal.in/uploads/old/20160822094917-541.webp)
इंदौर। इंदौर में सोमवार को नगर निगम ने राजस्व नही भरने के कारण 17 से ज्यादा दुकानें सील कीं. मालवा मिल स्थित चाणक्य कॉम्प्लेक्स में बकायदार 17 दुकानों को सील किया। इन दुकानों के संचालकों को कई बार नोटिस भी जारीकरने के बाद ना तो राशि का भुगतान किया और ना ही निगम के नोटिसों का जवाब दिया. निगम अधिकारियों ने खुली दुकानों का सामान दुकानों में रखा औऱ फिर उन्हें सील किया। निगम के मुताबिक अब दुकानदारों पर 5 गुना पे नाल्टी भी लगायी जा रही है. दुकानदारों को इस सरचार्ज सहित बकाया भरना होगा औऱ तभी दुकानें खुल पाएँगी।
लोकल इंदौर