इंदौर
श्रीमती कंकु बाई त्रिवेदी का निधन -शवयात्रा आज
Arvind dave
इंदौर। पालीवाल समाज 44 श्रेणी इंदौर की समाजसेविका श्रीमती कंकु बाई पति स्व. बख्तावर जी त्रिवेदी (ग्राम. भायला) का आज निधन हो गया। आप सर्वश्री अनंतनारायण त्रिवेदी, आनंदी त्रिवेदी की पूज्जनीय माताजी थी।
श्रीमती कंकु बाई त्रिवेदी की अंतिम शवयात्रा आज दिनांक 12 जूलाई 2016 को निवास स्थान 147, नेताजी सुभाष मार्ग मेनरोड़ इंदौर (स्मृति टाॅकीज के समाने) से सुबह 10 बजे रामबाग मुक्तिधाम जाएगी।
शोक छाया समाज में
श्रीमती कंकु बाई त्रिवेदी के निधन के समाचार मिलते ही पालीवाल समाज में शोक की लहर छा गई। अनेक संगठनों सहित पालीवाल वाणी, संस्था ब्राह्मण परिवार ने गहरा दुःख व्यक्त किया।