इंदौर

मेडिकैप्स यूनिवर्सिटी में 2 दिवसीय लिट्रेचर फेस्टिवल 12 अक्टूबर 2023 से : द ग्रेट इंडियन बुक टूर का आयोजन

Paliwalwani
मेडिकैप्स यूनिवर्सिटी में 2 दिवसीय लिट्रेचर फेस्टिवल 12 अक्टूबर 2023 से : द ग्रेट इंडियन बुक टूर का आयोजन
मेडिकैप्स यूनिवर्सिटी में 2 दिवसीय लिट्रेचर फेस्टिवल 12 अक्टूबर 2023 से : द ग्रेट इंडियन बुक टूर का आयोजन
  • फेस्टिवल में डॉ. मनीषा अंबेकर, समृध्दि जैन, सरबजीत चौधरी, हार्दिक भविषी, विनोद पहिलाजानी शिरकत करेंगे 

  • लेखकों और कवियों से संवाद, पुस्तकों पर चर्चा, वर्कशॉप और पुस्तक प्रदर्शनी होंगी 

इंदौर : 

साहित्य उत्सवों में शुमार द ग्रेट इंडियन बुक टूर का दो दिवसीय लिट्रेचर फेस्टिवल का आयोजन 12 अक्टूबर 2023, गुरुवार से मेडिकैप्स यूनिवर्सिटी में होने जा रहा है. इस फेस्टिवल में इंदौर सहित मुंबई, कोलकाता आदि शहरों से ख्यात लेखक, कवि, साहित्यकार और नाट्य लेखक शिरकत करेंगे. 

यह जानकारी देते हुए द ग्रेट इंडियन बुक टूर के संस्थापक प्रशांत गुप्ता ने बताया कि इस फेस्टिवल में लेखको से संवाद, पुस्तकों पर चर्चा, नाट्य लेखन पर वर्कशॉप, विमोचन और पुस्तक प्रदर्शनी भी होगी. साथ में बच्चों के लिए भी साहित्य से जुडी गतिविधियां होगी. 12 और 13 अक्टूबर को साहित्य और कला से जुड़े करीब 10 सत्र  होंगे. 

बुक फेस्टिवल का शुभारंभ 12 अक्टूबर को सुबह 9.30 बजे 2 बार मोहन राकेश नाट्य राष्टीय सम्मान प्राप्त प्रसिद्ध नाटय लेखक और कवि ऋषिकेश वैद्य करेंगे. इस मौके पर मेडिकैप्स यूनिवर्सिटी के चांसलर आर सी मित्तल, वाइस चान्सलर डॉ. दिलीप कुमार पतनिक, डॉ. डी के पंडा, डीन डॉ. अब्बास अली कोसर, रजिस्ट्रार पी. सिलुवाइनाथन और डॉ. शिप्रा आहूजा जोशी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे.

दूसरा सत्र कोलकाता के प्रसिद्ध लेखक सरबजीत चौधरी के नाम रहेगा, उनकी पुस्तक स्लगिश फायर पर जोरदार चर्चा होगी. वे अंग्रेजी के प्रोफेसर है और अच्छे लेखकों मे शुमार है. इसी दिन कोलकाता के ही चार्टेड एकाउंटेंट और लेखक हार्दिक भविषी की पुस्तक अनस्पोकन ट्रुथ पर भी चर्चा होगी, उसके बाद युवाओं में लोकप्रिय कवि विनोद कुमार पहिलाजानी अपनी चुनिंदा कविताओं का पाठ करेंगे. पहिलाजानी की कविताओं की डिमांड युवाओं मे सबसे अधिक है और उनके 2 काव्य संग्रह भी प्रकाशित हो चुके है. 

13 अक्टूबर को सत्र की शुरुआत इंदौर की लेखिका रिचा चतुर्वेदी की पुस्तक पर चर्चा से होगी. वे लेखन के साथ साथ शिक्षा के क्षेत्र से भी जुड़ी हैं. दूसरा सत्र मुंबई की लेखिका और आध्यात्मिक विषयों पर कलम चलाने वाली लेखिका डॉ. मनीषा अंबेकर और महू, इंदौर की लेखिका समृद्धि जैन के नाम रहेगा. डॉ. मनीषा अंबेकर पुस्तक कैफे कर्मा और समृद्धि के नावॅल द पर्पल एनवलप पर चर्चा होगी. समृध्दि अंग्रेजी की प्रोफेसर है और अच्छी कविताएँ भी लिखती है. इसी दिन नाट्य लेखन विषय पर नितेश उपाध्याय और रूपेश पाठक की अलग अलग वर्कशॉप होगी. 

मीडिया प्रभारी प्रवीण जोशी ने पालीवाल वाणी को बताया कि द ग्रेट इंडियन बुक टूर की शुरुआत 2018 मे गुलाबी नगरी जयपुर से हुई थी. इसका मकसद नये लेखकों को प्लेटफार्म देना और युवाओं के मध्य पुस्तक संस्कृति को बढ़ावा देना. अभी तक यह संस्था नये लेखकों की 150 पुस्तके प्रकाशित कर चुकी है. और बुक फेस्टिवल जयपुर, चंडीगढ़, पुणे, लुधियाना, देहरादून आदि शहरों में हो चुके. इंदौर मे 2 लिटरेचर फेस्टिवल पूर्व में भी हो चुके यह तीसरी बार होने जा रहा है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News