इंदौर

किड्स फैशन कांटेस्ट 2018 का सफल आयोजन

अनिल बागोरा-महेश जोशी ✍️
किड्स फैशन कांटेस्ट 2018 का सफल आयोजन
किड्स फैशन कांटेस्ट 2018 का सफल आयोजन

इंदौर। माँ अहिल्या की नगरी में प्रीतमलाल दुआ सभाग्रह में किड्स फैशन कांटेस्ट का फिल्मोग्राफी फिल्म अकेडमी द्वारा सफल आयोजन किया गया। जिसमे चार वर्ष से लेकर चौदह वर्ष तक के बच्चों ने उत्साहजनक भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती जी की पूजा अर्चना से किया गया। तत्पश्चात सुप्रसिद्ध योग प्रशिक्षक श्री राजेश भाटिया द्वारा इंटरनेशनल योगा दिवस की शुभकामनाओं के साथ सभी अतिथिगणों को योग संदेश देकर मैडिटेशन कराया गया।

वर्ल्ड म्यूजिक दिवस पर दी बधाई

सुश्री रहाते मेम के द्वारा गीत गाकर सभी को, वर्ल्ड म्यूजिक दिवस की बधाई दी। इसके बाद किड्स फैशन कांटेस्ट के कई राउंड हुए, जिसमें सभी बच्चों ने बहुत सुंदर तरीके से प्रस्तुति दर्ज कराई। बच्चों के इन परफॉरमेंसेस को इंदौर शहर की सिने तारिका सुश्री मधु वेद (जैन), आर.जे. (पॉपकॉर्न) मिस डॉली तिवारी, पूनम नाईक, नीता मेम ने जज की भूमिका निभाते हुए विजेता का चयन करते हुए घोषित किया गया। जिसमें प्रथम विजेता रही, मिस वैभवी मोरे, द्वितीय विजेता मि. अबीर गुप्ता एवं तृतीय विजेता रही, मिस आरना गनावडिया, साथ ही फोर्थ पोजीशन रखी गई, जिस पर टाई हुआ और इस पोजीशन को होल्ड किया। दक्ष अस्टोलिया, सरोज यादव एवं तानी राजानी ने विजेताओं को ट्राफी, मैडल, गिफ्ट एवं सर्टिफिकेट्स प्रदान किये गये साथ ही अन्य सभी बच्चों को भी गिफ्ट व प्रमाण पत्र प्रदान किए।

फैशन एवं एक्टिंग में नया जोश

कार्यक्रम के दौरान फिल्मोग्राफी फिल्म अकेडमी के चेयर मेन श्री सुनील श्रीवास्तव भी मौजूद रहे एवं सभी बच्चों का उत्साहवर्धन किया। फिल्मोग्राफी फिल्म अकेडमी के एच. ओ. डी. श्री हेमंत मोड ने पालीवाल वाणी को बताया कि सभी को फैशन एवं एक्टिंग के बारे में बताया कि यह किस तरह से बच्चों की पढाई व करियर में सहयोग करती है। बच्चों का प्रोत्साहन उनके माता-पिता व जनता ने तालियों की गडगडाहट के साथ बढाया। किड्स फैशन कांटेस्ट कार्यक्रम का समापन राजेश जी एवं हेमंत मोड ने धन्यवाद उद्बोधन के साथ किया।
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए
*पालीवाल वाणी ब्यूरो-अनिल बागोरा-महेश जोशी*✍️
एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News