इंदौर

28 जनवरी को होगेें पालीवाल ब्राह्मण समाज इंदौर के चुनाव

Sunil Paliwal
28 जनवरी को होगेें पालीवाल ब्राह्मण समाज इंदौर के चुनाव
28 जनवरी को होगेें पालीवाल ब्राह्मण समाज इंदौर के चुनाव

इंदौर। श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज पंचायत 44 श्रेणी इंदौर के चुनाव की घोषणा होते ही प्रत्याक्षीयों ने हार-जीत के गुणा भाग में लग गए। श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज इंदौर के निर्वाचन अधिकारी श्री राघवेंद्र सिंह बैस ने पालीवाल वाणी को बताया कि श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज पंचायत 44 श्रेणी इंदौर के सदस्यों की विशेष साधारण सभा 11 नवबंर 17 के निर्णय अनुसार कार्यकारिणी समिति द्वारा मुझे समिति (समाज) के पदवार निर्वाचन करने का दायित्व सौंपा गया।
श्री राघवेंद्र सिंह बैस (एडवोकेट) ने पालीवाल वाणी को आगे बताया कि निर्वाचन अधिकारी संस्था के पदवार निर्वाचन हेतु प्रथम सूची की प्रकाशन कर सभी संबंधितों को सूचित कर दावे आपत्ति 21 से 28 दिसबंर2017 तक बुलाई गई थी। दावे आपत्तियों का निराकर सहायक चुनाव अधिकारी श्री श्याम दांगी, सुचेन्द्र मिश्रा को समाज भवन पालीवाल समाज श्री चारभुजानाथ मंदिर इंदौर पर प्रस्तृत करने की सूचना दी गई। दावे आपत्तियों का निराकरण कर 30 को किया गया। अंतिम सूची प्रकाशन कर विधिवत सूचना संबंधित आवश्यक कार्यवाही कर, फार्म भरने मतदान की घोषणा, तथा 11 जनवरी को चुनाव चिन्ह आवंटित किए। 28 जनवरी को समाज भवन में मतदान होगा। सभी पक्षों ने अमन,शांति
बनाएं रखने की अपील की गई।

सभी फार्म सही पाए जाने पर सभी पदों पर फार्म स्वीकृत 

श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज पंचायत 44 श्रेणी इंदौर में प्रत्याशीगण के द्वारा निर्वाचन हेतु फार्म जमा किए गए थे। जिसमें सभी फार्म का अवलोकन करने के पश्चात् सभी फार्म सही पाए जाने पर सभी पदों पर फार्म स्वीकृत की जानकारी दी गई। जिसमें अध्यक्ष पद हेतु सर्वश्री मोहनलाल घासीराम बागोरा, श्री श्याम बालकृष्ण दवे, उपाध्याय पर श्री अखिलेश केशुलाल पुरोहित, श्री दवे, मंत्री पद पर श्री लक्ष्मीनारायण उदयलाल बागोरा, श्री नारायण चतुर्भूज दवे, कोषमंत्री पद पर जयकिशन गोपाल पुरोहित, कैलाश डालचंद उपाध्याय, भवन मंत्री पद पर श्री गोपीलाल रूपलाल व्यास का ही नाम आने से निविरोध, शिक्षामंत्री पद पर दिलिप मोतीलाल जोशी, अनिल अंबालाल दवे, भंडार मंत्री पर मदनलाल चेनराम बागोरा, गोकुल चुन्नीलाल जोशी, उत्सवमंत्री पर पुरूषोत्तम भंवरलाल बागोरा (बालक), श्री जगदीश तुलसीराम व्यास सहित 22 सदज्ञयों ने कार्यकारिणी के पद पर चुनाव लड़ रहे है। जिसकी जानकारी पालीवाल वाणी शाम तक जारी करेगी।
निर्वाचन अधिकारी ने सभी प्रत्याशीयों ने अनुरोध करते हुए अचार संहिता का कढ़ाई से पालन करने के निर्देश भी जारी किए गए।
पालीवाल वाणी से सुनील पालीवाल
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए-
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News