इंदौर

भारत स्काउट गाइड के 67 वें स्थापना दिवस पर निबंध प्रतियोगिता संपन्न

Ayush Paliwal
भारत स्काउट गाइड के 67 वें स्थापना दिवस पर निबंध प्रतियोगिता संपन्न
भारत स्काउट गाइड के 67 वें स्थापना दिवस पर निबंध प्रतियोगिता संपन्न

इंदौर। भारत स्काउट गाइड जिला संघ इंदौर द्वारा 67 वें स्थापना दिवस के अवसर पर निबंध, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ। भारत स्काउट गाइड स्थापना दिवस समारोह के द्वितीय चरण में स्काउट संस्थापक सर लार्ड बैडन पावेल पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। निबंध प्रतियोगिता (प्रर्यावरण में स्काउट,गाइड की भूमिका), चित्रकला प्रतियोगिता, स्वच्छ सुंदर भारत सहित विभिन्न आयोजन भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय पर हुए। जिसमें विद्या सागर स्कुल, श्री देवी अहिल्या शिशु विहार, डेली मिरर हा.से. स्कुल, अहिल्या आश्रम स्कुल 1 एवं 2, श्री वैष्णव एकेडमी, शा. डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद कन्या विद्यालय, मारथोमा एकेडमी, आर.आर. एम. बी. गुजराती, बिलियंट कांवेंट, शा. डाॅ. अंबेडकर प्रसाद कन्या विद्यालय, लवकुश विद्याविहार, एवरेस्ट स्काउट ग्रुप, एंजिल हार्टस, जय हिंद स्वतंत्र स्काउट गाईड ग्रुप के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिता के तहत निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सर्वश्री श्रीमती पुनम टिडवानी, अध्यक्षता जिला संघ उपाध्यक्ष एवं पालीवाल वाणी के प्रबंध संपादक अनिल बागोरा, विशेष अतिथि रेखा शर्मा, श्रीमती अर्चना जोशी थी। कार्यक्रम के निर्णायकगण में सर्वश्री अनिल बागोरा, मुकेश राय, ज्योतिबाला शर्मा, कार्यक्रम का संचालन अनवर हुसैन ने किया। इस अवसर पर स्काउटर राजेश नरगेर, राकेश पंडित, मुकुंद त्रिवेदी, गाइडर अनिता सोलंकी, सविता बडोने, रत्नावत मेडम आदि साथीगण मौजूद थे। आभार तेजकुमार सिलावट ने माना। भारत स्काउट गाइड जिला संघ इंदौर द्वारा 67 वें स्थापना दिवस के विभिन्न कार्यक्रम श्री भंवर शर्मा, श्री दिलिप मेहता की रेखरेख में संपन्न हो रहे है।

Paliwalwani

Paliwalwani

आज के कार्यक्रम में सामूहिक गान की शुरू

अनवर हुसैन ने पालीवाल वाणी को बताया कि भारत स्काउट गाइड जिला संघ इंदौर ने 67 वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर तृतीय दिन आज दिनांक 9 अक्टुबर को सामूहिक गान, कैम्प फायर, नाटक सहित विभिन्न आयोजन भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय 186, नेताजी सुभाष मार्ग ंइंदौर पर होगें। निर्णायक मंडल में सर्वश्री प्रमोट जाट, मुकेश राय, अनिल बागोरा, अनवर हुसैन, विनोद वर्मा, अनिल देशमुख, भूपेंद्र अड़सुरे, श्रीमती मीना राठौर, श्रीमती ज्योतिबाला शर्मा, नारायण चौहान, श्रीमती सुनैना शर्मा, श्रीमती अर्चना जोशी होगें।

Paliwalwani

Paliwalwani

Paliwalwani

पालीवाल वाणी ब्यूरो ✍
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए- Ayush Paliwal
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News