इंदौर

श्री चारभुजा के लिए निकलेगी दो पदयात्रा

Sunil Paliwal
श्री चारभुजा के लिए निकलेगी दो पदयात्रा
श्री चारभुजा के लिए निकलेगी दो पदयात्रा

इंदौर। श्री चारभुजा (गढ़बोर) राजस्थान तक पैदल जाने के लिए श्री चारभुजानाथ पैदल यात्री संघ ओर श्री चारभुजानाथ भक्त मंडल, पालीवाल बंधु के तत्वाधान में अलग-अलग दो विशाल शोभायात्रा श्री चारभुजानाथ मंदिर परिसर, पालीवाल धर्मशाला इंदौर से दिनांक 16 अगस्त को श्री चारभुजानाथ भक्त मंडल सुबह 5.30 बजे इंदौर से चारभुजा एवं 17 अगस्त को श्री चारभुजानाथ पैदल यात्री संघ के तत्वाधान सुबह 9 बजे भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। दोनों पैदल यात्रा में विभिन्न प्रकार के ढोल, तराशे, राजस्थानी भजनों से सजी मंडली के साथ आकर्षित करती हुई झांकियां आकर्षण का केंद्र बिंदु रहेगी। इंदौर से निकलने वाली पदयात्रा चारभुजा मंदिर (गढ़बोर) राजस्थान जलजुलनी एकादशी पर पहुंचेगी।

श्री चारभुजानाथ भक्त मंडल 16 को

सर्वश्री राजेश बागोरा, तपन व्यास, ज्ञानेंद्र आंजना, राधेश्याम व्यास (राज) ने पालीवाल वाणी को बताया कि श्री चारभुजानाथ भक्त मंडल, पालीवाल बंधुओं के तत्वाधान में निकलने वाली प्रभात फेरी में प्रतिवर्षानुसार इंस वर्ष भी 151 संतो एवं 21 मातृशक्ति द्वारा दिनांक 16 अगस्त 2017 को ब्रह्ममुहुर्त 5.30 बजे पदयात्री श्री चारभुजानाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रभातफेरी के साथ श्री चारभुजानाथ मंदिर, गढ़बोर (राज.) के लिए पदयात्रा प्रस्थान करेंगे। प्रभातफेरी शोभायात्रा में पदयात्रीयों का जगह-जगह मंच से ऐतिहासिक स्वागत होगा। आप सभी धर्मप्रेमी श्री चारभुजानाथ भक्तो से निवेदन है कि प्रभात फेरी में पधारकर प्रभु भक्ति का पुण्य लाभ अवश्य ग्रहण करें। पैदल यात्रा के आयोजक श्री चारभुजा भक्त मंडल एंव पालीवाल बंधु (इंदौर), व्यवस्थापक में आप ओर हम विषेश रूप से मौजूद रहेगें। यात्रा व्यवस्था सेवा समिती में सर्वश्री तपन व्यास 09425069171, 09827224486, ज्ञानेंद्र आंजना 09827210215, 07869910215 राजेश बागोरा 09425351709, 08319185672, कमलेश व्यास(कमलू) 09630781711, हर्षद जोशी (मोनू) 09926282828, बबलू भट्ट 07869550972, भारतसिंह आंजना 09977185891, 09752380337, केशरसिंह आंजना 09827554456 निवेदक के रूप में एक ही महाराज शंभू महाराज फेंस क्लब, बालक बागोरा मित्र मंडल, कैलाश बागोरा मित्र मंडल (कालानी नगर इंदौर), पालीवाल वाणी, संस्था ब्राह्मण, गौपुत्र रोहित पालीवाल (प्रिंस), राधेश्याम व्यास राज (संस्था मेवाड़), हिमांशु व्यास (व्यास बॉय) आदि ने पदयात्रा में शामिल होने की अपील की।

Paliwalwani

श्री चारभुजा नाथ पैदल यात्री संघ 17 को

श्री चारभुजा नाथ पैदल यात्री संघ इंदौर के संयोजक श्री संतोष हीरालाल जोशी (संटु), व्यवस्थापक श्री रणछोड़सिंह आंजना, श्री बंशीलाल प्रजापत, श्री मुकेश व्यास, श्री भोलाशंभु बागोरा, श्री तरूण महाराज, श्री विजय जोशी (पार्षद) ने पालीवाल वाणी को चर्चा के दौरान बताया कि ब्रह्मलीन श्री हीरालाल जोशी (बिजनोल) के द्वारा आरंभ की गई श्री चारभुजानाथ जी भव्य शोभायात्रा का निरंतर 31 वां वर्ष है। श्री चारभुजानाथ मंदिर से शोभायात्रा के साथ पदयात्रा प्रारंभ होगी। जो विभिन्न मार्ग तिलकपथ, इमली बाजार, स्मृति टॉकीज, रामगंज जिंसी चैराहा, गणेश गंज, किला मैदान, रघुवंशी कालोनी मेनरोड़, मरीमाता चैराहा पर शोभायात्रा को विराम देकर पदयात्री श्री चारभुजा जी राजस्थान की ओर प्रस्थान करेगे। शोभायात्रा में पदयात्रीयों का जगह-जगह मंच से ऐतिहासिक स्वागत होगा। श्री विश्व विख्यात पंड़ित ज्योतिषाचार्य, वैष्णव समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महंत जयप्रकाश वैष्णव के सानिघ्य में भव्य शोभायात्रा संपन्न होगी।

मातृशक्ति दिखाईगी ताकत

श्री चारभुजानाथ भक्त मंडल, पालीवाल बंधु, श्री चारभुजानाथ पैदल यात्री संघ अलग-अलग निकलने वाली भव्य शोभायात्रा में मातृशक्ति काफी संख्या में मौजूद रहकर पैदलयात्रीयों का उत्साहवर्धन करेगी। विशेषकर पालीवाल समाज इंदौर की मातृशक्ति अपनी ताकत का इजहार भी करेगी। जो देखने योग्य होगा।

तीन संत देगें आशीवाद-हो रही है प्रार्थना

यात्रा के प्रवक्ता श्री तरूण व्यास (महाराज), विजय जोशी ने चर्चा के दौरान पालीवाल वाणी को बताया कि श्री चारभुजानाथ पैदल यात्रा संघ के संयोजक श्री संतोष जोशी अपने परम पिता ब्रह्मलीन श्री हीरालाल जी जोशी के आर्शीवाद से फलस्वरूप निरंतर 31 वर्षों से सफलता पूर्वक पैदल यात्रा का संचालन निःशुल्क करेगे। पदयात्रा में तीन संत प्रमुख रूप से मौजूद रहकर आयोजन को सफल बनाने के लिए विशेष रूप से प्रतिदिन प्रार्थना कर रहे।

Paliwalwani 

पालीवाल वाणी-सुनील पालीवाल
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे... Anil Bagora, Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406
Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...?

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News