इंदौर

प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आने वाले अतिथियों के सत्कार में 13 एसोशियन मेहमाननवाजी करेंगे

sunil paliwal-Anil paliwal
प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आने वाले अतिथियों के सत्कार में 13 एसोशियन मेहमाननवाजी करेंगे
प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आने वाले अतिथियों के सत्कार में 13 एसोशियन मेहमाननवाजी करेंगे

इंदौर : विश्व के पटल पर प्रवासी भारतीय सम्मेलन की मेहमाननवाजी अंकित हो इसके लिए आज इंदौर नगर पालिका निगम और पुरातन इंदौर के 13 व्यापारिक संगठनों की बैठक हुई. बाजारों की साज सज्जा - प्रवासी भारतीयों के सत्कारो में पलक पवाड़े बिछाकर स्वागत की रस्म अदा की जाएगी.

6 जनवरी से 14 जनवरी 2023 तक इंदौर रिटेल गारमेन्ट्स एसोशियन  अध्यक्ष अक्षय जैन ने बताया कि उनके एसोशियन के 600 दुकाने केशरिया परिधानों की साज सज्जावट के साथ दुकानों पर पधारने वाले प्रवासी भारतीय अतिथियो को डायफ्रूट से अतिथि सत्कार करेगा. कपड़ा मार्केट, सराफा, बर्तन बाजार, गोपाल मन्दिर हेरिटेज, सुभाष चौक, बजाज खाना चौक, सांठा बाजार, मारोठिया बाज़ार, नलिया बाखल, राजबाड़ा चोक के व्यापरिक संगठनो भी सामूहिक सज्जवट करेंगे.

ऊपायुक्त श्रीमती लता अग्रवाल के साथ समन्वय बैठक में व्यवस्थाओं ओर समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई. नगर निगम प्रशासन इन सभी व्यावसायिक बाजारों में शासकीय विद्युत व्यवस्था-ग्रीन गमलों के साथ साज सज्जा करेगा. व्यापरिक संगठनों के आग्रह पर फुटपाथ पर ओर कब्जेदारी के साथ सड़क अवरुद्ध करने वालो के खिलाफ कार्यवाही अभियान भी चलाया जाएगा. राजबाड़ा से पश्चिम क्षेत्र के पुरातन बाजार नो विकल झोन बनाकर निगम के विशेष कर्तव्य व्यवस्था अधिकारी व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग करेंगे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News