इंदौर
इंदौर में 12 कोरोना मरीज फिर बढ़े : जनता हुई लापरवाह तो शासकीय विभागों में कर्मचारियों के चेहरे से मास्क गायब
Anil bagora, Ayush paliwalइंदौर : देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में फिर फन उठा रहा कोरोना, कल 9 मिलिट्री ऑफिसर्स कोविड पॉजिटिव मिले तो परसो 13 संक्रमित मरीज मिले थे, वही कल दिनांक 26 नवंबर 2021 को इंदौर में 12 पॉजिटिव मरीज मिलने से प्रशासन को हिलाकर रख दिया वही इंदौर की जनता इतनी लापरवाह हो गई की उन्होंने मास्क पहना ही छोड़ दिया...इसका कारण भी यहां है कि प्रशासन ने सबको अपने हाल पर छोड़कर नेताओं की हां में हां मिलने लग गए.
देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में बढ़ रहे कोरोना के आंकड़ों ने आम लोगों साथ-साथ अब प्रशासनिक अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी है. बुधवार को कोरोना के 13 मामले सामने आए हैं. इनमें से 9 केस आइआइएम में ट्रेनिंग कर रहे मिलिट्री ऑफिसर्स के हैं. एक केस भोपाल से आए हुए व्यक्ति के रूप में ट्रेस किया गया है, तो वहीं 3 स्थानीय लोग हैं. कल फिर 12 कोरोना मरीजों ने इंदौरवासियो ंको अलर्ट मोड़ पर ला दिया.
ऐक्शन में प्रशासन : दरअसल, 23 नवंबर को 7139 लोगों के सैंपल लिए गए थे. 7125 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई और एक खारिज हो गया. इससे दो महीने पहले महू कैंट एरिया में 30 कोरोना संक्रमित मिले थे. उस समय बताया गया था कि कोरोना पॉजिटिव आए सभी सैनिक थे और वे बाहर से ट्रेनिंग करके आए थे. कोरोना के बढ़ते केस के बीच इंदौर के सीएमएचओ बीएस सैत्या ने बताया कि हम लोगों से अपील करते हैं कि वैक्सीन के दोनों डोज जरूर लगवाएं और कोविड गाइडलाइंस का पालन करें.
मास्क पहना छोड़ा : कोरोना मरीजों की संख्या में गिरावट के साथ लॉकडाउन में ढील मिलते ज्यादातर लोगों के चेहरे से मास्क गायब हो गए हैं. लोग लापरवाही बरत रहे हैं. लोग सोशल डिस्टेंसिंग को भूल बाजारों में बिना मास्क पहने घूम रहे हैं. मार्च 2020 में संक्रमण के शुुरुआती दौर में मास्क और सैनिटाइजर की मारामारी थी पर अब इनकी डिमांड काफी कम हो गई है. एक दुकानदार के मुताबिक 2021 में आई कोरोना की दूसरी लहर में सैनिटाइजर की बिक्री 30 प्रतिशत से भी कम हो गई है. जबकि मास्क की बिक्री मात्र 10 प्रतिशत रह गई है. बाजार के आसपास इलाकों में लोगों ने मास्क का इस्तेमाल करना काफी कम कर दिया. लोग फिर मास्क छोड़ कोरोना के प्रति लापरवाह हो गए हैं.