इंदौर

अमर शहीद आजाद की 116 वीं जयंती और तिलक की 166 वीं जयंती महोत्सव 23 जुलाई को मनाया जाएगा

विनोद गोयल
अमर शहीद आजाद की 116 वीं जयंती और तिलक की 166 वीं जयंती महोत्सव 23 जुलाई को मनाया जाएगा
अमर शहीद आजाद की 116 वीं जयंती और तिलक की 166 वीं जयंती महोत्सव 23 जुलाई को मनाया जाएगा

नेताजी सुभाष मंच इंदौर एवं गीता रामेश्वरम पारमार्थिक न्यास के तत्वावधान में : 5 विभूतियों को आजाद-तिलक अलंकरण से किया जाएगा सम्मानित

इंदौर : (विनोद गोयल...) गीता रामेश्वरम पारमार्थिक न्यास एवं नेताजी सुभाष मंच व अ.भा. स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के तत्वावधान में 23 जुलाई 2022, शनिवार को प्रात: 10.30 बजे, बिचोली मर्दाना स्थित विद्यासागर स्कूल परिसर में भारत के अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की 116वीं जयंती एवं स्वराज्य मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है का उद्घोष करने वाले स्वतंत्रता सेनानी लोकमान्य बालगंगाधर तिलक की 166वीं जयंती मनाई जा रही है।

उक्त जानकारी कार्यक्रम संयोजक सत्यनारायण पटेल एवं संस्था के प्रदेश अध्यक्ष मदन परमालिया ने देते हुए बताया कि इस प्रसंग पर पांच विभूतियों को आजाद-तिलक अलंकरण से विभूषित किया जायेगा।  जिनमे विशेष रूप से (1) श्रीमती भाग्यश्री नवीन खरखडिय़ा (सेवा और समर्पण के लिए), (2) ज्ञानी रायकवार (वरिष्ठ पत्रकार), (3) सुनील जायसवाल(आधारायण ग्रंथ के निर्माता) (4) अरुण घोलप (नगर सुरक्षा समिति में सेवाएं), (5) कन्हैयालाल यादव (पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य), समाजसेवी को आजाद -तिलक अलंकरण से विभूषित किया जायेगा। इस अवसर पर गायक श्री आफताब आलम कुरैशी अपनी मधुर आवाज में  देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति देंगे।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News