देश-विदेश

कोरोना के खौफ से एक बार फिर दुनिया थर्राई : भारत सरकार भी अलर्ट…

Paliwalwani
कोरोना के खौफ से एक बार फिर दुनिया थर्राई : भारत सरकार भी अलर्ट…
कोरोना के खौफ से एक बार फिर दुनिया थर्राई : भारत सरकार भी अलर्ट…

चीन : दुनिया में जहां कोरोना महामारी उतार पर है, वहीं चीन में अचानक इसके मामलों में तेजी आती जा रही है. चीन के अफसरों ने वहां पर कोरोना के नए सब-वेरिएंट का पता लगाया है, जो पहले से भी घातक माना जा रहा है. कई देशों में कोरोना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. इसमें चीन, हांगकांग, सिंगापुर और दक्षिण कोरिया शामिल हैं. ऐसे में स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने जीनोम अनुक्रमण और गहन निगरानी के साथ उच्च स्तर की सतर्कता बरतने की बात कही है. देश में कोविड-19 की स्थिति और टीकाकरण की प्रगति के आंकलन करने के लिए बुधवार को मंडाविया की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्देश दिए गए. 27 मार्च 2022 से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की अनुमति देने के फैसले की भी समीक्षा की गई. अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है.

चीन में 'stealth' सब-वेरिएंट का बढ़ा प्रकोप

 

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक चीन में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5200 से ज्यादा नए मामले देखने को आए. वहां पर कोरोना संक्रमित हुए अधिकतर लोग ओमिक्रॉन वेरिएंट के सब-वेरिएंट 'stealth' से पीड़ित पाए गए हैं. चीन में कोरोना को फैलने से रोकने के लिए कई शहरों में लॉकडाउन लगा है और 3 करोड़ से ज्यादा लोग सख्त पाबंदियों में जीने को मजबूर हैं. 

12 से अधिक प्रांतों के क्षेत्रों में भी नये मामले देखे गए

वहीं चीन में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 1,226 नये मामले समाने आये है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने गुरूवार को यह जानकारी दी है. आयोग ने बताया कि नए मामलों में से जिलिन प्रांत में 742, फुयिन प्रांत में 99, ग्वांगडोंग प्रांत में 83 और लियाओनिंग प्रांत में 62 मामले दर्ज किए गए है. उन्होंने बताया कि राजधानी बीजिंग में चार मामलों सहित 12 से अधिक प्रांतों के क्षेत्रों में भी नये मामले देखे गए है. आयोग की दैनिक रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को 91 बाहर से आये लोगों के मामले सामने आए है. आयोग ने कहा कि 8 नए संदिग्ध मामले शंघाई में बाहर से आये हुए लोगों के सामने आए है. इस दौरान इस बीमारी से कोई मौत नहीं हुई.

सरकार ने किसी भी तरह की लापरवाही के प्रति आगाह किया

सूत्रों ने कहा कि बैठक में स्वास्थ्य सचिव, फार्मा सचिव और सरकार के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार सहित शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारियों ने भाग लिया. नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वीके पॉल, आईसीएमआर के महानिदेशक बलराम भार्गव, नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) के प्रमुख सुरजीत सिंह और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे. भारत में बुधवार को 2,876 नए मामले सामने आए, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या में गिरावट आई। सरकार ने किसी भी तरह की लापरवाही के प्रति आगाह किया है.

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News