देश-विदेश
रूस की आबादी में ऐतिहासिक गिरावट : कोरोना महामारी में दस लाख लोगों को खो दिया
Paliwalwaniमास्को : कोरोना महामारी व अन्य कारणों से रूस में करीब 10 लाख लोगों की मौत हो चुकी है. इस कारण देश की आबादी में सोवियत संघ के पतन के बाद अब तक की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली है. रूस में कोरोना से मौत का पहला मामला दर्ज होने के बाद से महामारी से अब तक 6.60 लाख से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. इसने देश में पहले से जारी जनसांख्यिकीय संकट को और बढ़ा दिया हैं.
रूस की सांख्यिकी एजेंसी रोस्टैट की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. रिपोर्ट के अनुसार 2021 में रूस की आबादी में 10 लाख लोगों की कमी आई है. सोवियत संघ के पतन के बाद रूस की आबादी में पहली बार इतनी गिरावट आई है. रूस की आबादी में वैसे तो लगातार कमी आ रही है. लेकिन, कोरोना महामारी ने इसमें जबर्दस्त इजाफा किया है. इससे पिछले वर्ष यानी 2020 में भी रूस की आबादी पांच लाख से ज्यादा घट गई थी.
रोस्टैट द्वारा हर माह कोविड से होने वाली मौतों का आंकड़ा जारी किया जाता है, यह सरकारी वेबसाइट के आंकड़े से ज्यादा होता है. सरकारी वेबसाइट उन्हीं मौतों को रिकॉर्ड करती है, जिन लोगों की कोरोना के कारण मौत की पुष्टि हो चुकी होती है. कोरोना से मौत की पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर की जाती है. इसी कारण सरकारी वेबसाइट के अनुसार रूस में कोरोना से 3.29 लाख से कुछ ज्यादा मौतों की ही पुष्टि की गई है.
वहीं रोस्टैट का आंकड़ा साढ़े छह लाख से ज्यादा का है. 2021 में रूस की आबादी में भारी कमी की मुख्य वजह कोरोना महामारी तो है ही, लेकिन रूसी सरकार की जनसंख्या नीति को भी इसका जिम्मेदार माना जा रहा है. कोरोना से मौतों का आंकड़ा कम बताए जाने के आरोप भी लग रहे हैं. रूस दुनिया के उन देशों में शुमार है, जो कोरोना से बहुत ज्यादा प्रभावित हैं.