दिल्ली

भारत में 68 करोड़ नागरिक हो चुके है, पूरी तरह से वैक्सीनेट : 161 करोड़ से अधिक वैक्सीन की डोज

Paliwalwani
भारत में 68 करोड़ नागरिक हो चुके है, पूरी तरह से वैक्सीनेट : 161 करोड़ से अधिक वैक्सीन की डोज
भारत में 68 करोड़ नागरिक हो चुके है, पूरी तरह से वैक्सीनेट : 161 करोड़ से अधिक वैक्सीन की डोज

नई दिल्‍ली : देश में कोरोना वायरस (Corona virus) के खिलाफ जारी वैक्सीनेशन के तहत अब तक 161.81 करोड़ वैक्सीन (Corona Vaccine) की डोज लगाई जा चुकी है. इसमें शनिवार शाम 7 : 00 बजे तक दी गई 61 लाख से अधिक डोज भी शामिल हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक 92.69 करोड़ लोगों को कोविड वैक्सीन की कम से कम पहली डोज दी गई है, जबकि 68.32 करोड़ से ज्यादा लोगों को दोनों डोज दी (68 crore citizens have been fully vaccinated) जा चुकी हैं. मंत्रालय के मुताबिक, 10 जनवरी से अब तक 79,78,438 प्रिकॉशन डोज (Precaution Dose) दी गई है.

पिछले साल 16 जनवरी को देश में स्वास्थ्यकर्मियों को टीके दिए जाने के साथ टीकाकरण (vaccination) की शुरुआत हुई थी. इसके बाद दो फरवरी 2021 से अग्रिम मोर्चे के कर्मियों का टीकाकरण शुरू किया गया. बाद के चरणों में अन्य समूहों को टीका देने की शुरुआत की गई. इस साल तीन जनवरी को 15-18 वर्ष के किशोरों को टीका देने का अभियान शुरू हुआ. इस आयु वर्ग में अब तक 4.14 करोड़ वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं. केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को निर्देश दिया है कि कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए व्यक्तियों को तीन महीने बाद ही कोविड-19 की वैक्सीन लगाई जाए. इसमें प्रिकॉशन डोज भी शामिल है. नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वीके पॉल ने गुरुवार को कहा था कि 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में अब भी करीब एक करोड़ लोग हैं, जिन्हें अभी तक पहली डोज नहीं मिल सकी है. उन्होंने कहा था, “25 फीसदी को दूसरी डोज नहीं लगी है. यह अधूरा काम है. 15-17 साल आयु वर्ग में 52 प्रतिशत बच्चे ही कवर हो सके हैं. ऐसे में अधिक से अधिक हेल्थकेयर वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स आगे आएं. वैक्सीन की उपलब्धता कोई मुद्दा नहीं है.”

6 करोड़ लोग दूसरी डोज के लिए बाकी :  डॉ पॉल ने कहा था कि साढ़े 6 करोड़ लोग अब भी ऐसे हैं जिनकी दूसरी डोज का समय हो चुका है. उन्होंने कहा, ‘‘सभी को अपनी दूसरी खुराक लेनी चाहिए. जो लोग पूरी तरह सुरक्षित नहीं हैं वे न केवल अपने लिए खतरा हैं, बल्कि दूसरों के लिए भी.’’ देश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,37,704 नए मामले सामने आए. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 21,13,365 हो गई है, जो पिछले 237 दिनों में सर्वाधिक हैं. वहीं 488 और मरीजों की मौत के साथ मृतक संख्या बढ़कर 4,88,884 हो गई है. वहीं पॉजिटिविटी रेट 17.22 फीसदी दर्ज की गई जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 16.65 प्रतिशत रही. (फोटो सोशल मीडिया.)

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News