दिल्ली
दिल्ली सरकार ने जारी की बाढ़ की चेतावनी : यमुना का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा, आज स्कूलों की छुट्टी
Paliwalwaniनई दिल्ली :
-
पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों तक बारिश (Rain) कहर बनकर टूट रही है. तमाम शहर जलमग्न हो गए हैं. सड़कें और पुल (roads and bridges) तेज पानी के बहाव में बह गए हैं. दूर-दूर तक चारों तरफ सिर्फ पानी ही नजर आ रहा है. लोग घरों में फंस गए हैं. सड़कों पर इतना पानी है कि कार और दुपहिया (two wheeler) वाहन डूब गए हैं. राजधानी दिल्ली की बात करें तो पिछले 12 घंटे में 126 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. पिछले कई घंटों से हो रही भयंकर बारिश ने दिल्ली (Delhi) को एक बार फिर 1978 और 2010 की याद दिला दी है. दिल्ली में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण सोमवार (10 जुलाई 2023) को स्कूलों की भी छुट्टी कर दी गई है.
दरअसल, मौसम विभाग (weather department) के मुताबिक दिल्ली में 24 घंटे में 150 मिलीलीटर बारिश हुई है. यानी मौसम में जितनी बारिश होती है, उसकी 20 प्रतिशत पिछले 24 घंटे में ही हो चुकी है. वहीं रविवार को हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज से 1 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. इसके चलते दिल्ली सरकार ने बाढ़ की चेतावनी जारी कर दी है. दिल्ली प्रशासन का कहना है कि यमुना में पानी का स्तर मंगलवार तक खतरे के निशान को पार कर जाएगा. लिहाजा यमुना किनारे रहने वाले लोगों के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है.
राजधानी में यमुना के जलस्तर में तेजी से इजाफा हो रहा है. इसके चलते दिल्ली के पुराने लोहे के पुल के पास यमुना खतरे के निशान के करीब पहुंच चुकी है. केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) के मुताबिक रविवार को दोपहर 1 बजे यहां यमुना का जल स्तर 203.18 मीटर था. चेतावनी स्तर 204.5 मीटर है, जो कि मंगलवार को 205.33 मीटर को पार कर जाएगा. इसके चलते राजधानी के निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है और इससे यहां रहने वाले करीब 37,000 लोग प्रभावित हो सकते हैं. वहीं हरियाणा से और अधिक पानी छोड़े जाने पर हालात बदतर हो सकते हैं.
10 जुलाई को स्कूलों की भी छुट्टी
दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में बारिश (Rain) का कहर देखने को मिल रहा. सड़कें तालाब बन चुकी हैं, नदिया उफान पर हैं, पानी के तेज बहाव में कई पुल बह गए हैं. दिल्ली में आम जनता के साथ-साथ सांसदों के घरों में भी पानी घुस गया है. जलभराव के कारण जगह-जगह लंबा जाम देखा जा रहा है. दिल्ली में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण सोमवार (10 जुलाई 2023) को स्कूलों की भी छुट्टी कर दी गई है.
स्कूलों की सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने जारी किया ये आदेश
दिल्ली में बारिश का दौर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. यहां पर एक दिन पहले भारी बारिश हुई थी और लगातार दूसरे दिन भी कई इलाकों में जमकर बारिश हो रही है. दिल्ली में हो रही बारिश के बीच दिल्ली सरकार की ओर से सुरक्षा के मद्देनजर एक आदेश जारी किया गया है, जिसमें शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों को स्कूलों का फिजिकल इंस्पेक्शन करने का आदेश दिया गया है. यह आदेश दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी की ओर से जारी किया गया है.
आतिशी की ओर से जारी आदेश में शिक्षा विभाग के सभी रीजनल डायरेक्टर, जोनल डायरेक्टर, डिप्टी डायरेक्टर, सभी प्रिंसिपल और सभी वाइस प्रिंसिपल को स्कूलों के फिजिकल इंस्पेक्शन का आदेश दिया गया है.
शिक्षा मंत्री ने अपने आदेश में अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि जब स्कूल खुलें तो उनमें किसी तरह की कोई कमी न हो, जो बच्चों के लिए असुरक्षा पैदा करे.
मौसम विभाग के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में बारिश ने पिछले 41 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कारण, ये पहला समय है जब 1982 के बाद जुलाई में एक दिन में सबसे ज्यादा 153 मिमी बारिश हुई है. इससे पहले 25 जुलाई 1982 को 169.9 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई थी. वहीं साल 2003 में 24 घंटे में 133.4 मिमी तो 2013 में 123.4 मिमी बारिश दर्ज हुई थी. बारिश का सिलसिला अभी भी रुका नहीं है. अगले कई दिनों तक भी बारिश होने की संभावना जताई गई है.