बॉलीवुड
भाभी जी घर पर हैं' एक्ट्रेस ने इंटरनेट पर मचाई तबाही
paliwalwani
'भाभीजी घर पर हैं' एक्ट्रेस सौम्या टंडन रियल लाइफ में काफी स्टाइलिश हैं. मॉडर्न हो या देसी, वो हर लुक में बेहद खूबसूरत लगती हैं. इसका जीता जागता सबूत उनकी ये फोटोज हैं.
सौम्या टंडन को मशहूर कॉमेडी शो 'भाभीजी घर पर हैं' से खूब पॉपुलैरिटी मिली. शो में उन्होंने अनीता भाभी का किरदार निभाया था. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी छाई रहती हैं.
सौम्या टंडन का फैशन सेंस मॉडर्न से लेकर ट्रेडिशनल तक में ख़ूबसूरत रहता है. उनकी सिंपलीसिटी और स्टाइल उन्हें फैशन आइकन बनाती है. इस लुक में सौम्या ने एक ब्राउन को-ऑर्ड सेट पहना है और उसे खुले बाल और मिनिमल मेकअप के साथ कंप्लीट किया है.
इस ट्रेडिशनल लुक में सौम्या ने एक बहुत खूबसूरत और एलिगेंट वाइड और गोल्डन कलर का लहंगा पहना है. उन्होंने अपने बालों को एक बन बनाकर उसे मांग टीके, झुमके और एक ब्यूटीफुल नेक पीस के साथ पेयर किया है.
इस सिम्पल येट ओल्ड स्टाइल ट्रेडिशनल लुक में सौम्या ने एक ब्लैक एंड ग्रे कलर की साड़ी पहनी है. इस लुक को उन्होंने मिनिमल मेकअप, झुमके, कड़े और लाल बिंदी के साथ पूरा किया है. ये लुक दिखने में काफी सिंपल है लेकिन काफी क्लासी भी है.
सौम्या के इस लुक में सादगी के साथ काफी क्यूटनेस भी झलक रही है. ग्रे कलर के शरारे के साथ ब्राइट पिंक कलर का दुपट्टा काफी खूबसूरत कॉम्बिनेशन लग रहा हैं.
सौम्या ने इस लुक को कैजुअल और सिंपल रखा है. इस लुक में उन्होंने बेसिक टी-शर्ट ओर एक ब्लू डेनिम जींस पहनी है. खुले बाल और लाइट मेकअप में वो काफी जच रही हैं.
सौम्या का ये लुग स्ट्रेट आउट ऑफ फेयरी टेल लग रहा है. इस लुक में उन्होंने एक क्रॉप ब्लाउज और लहंगा पहना है. ग्रे कलर का ये लहंगा सेट काफी ग्लैमरस लुक क्रिएट कर रहा है.
येलो और रेड के कॉम्बिनेशन के मैक्सी ड्रेस में सौम्या बहुत कंफर्टेबल लग रही है. साइड पार्टेड हेयर और एक सिंपल गोल्ड बैंगल के साथ एक्ट्रेस काफी प्यारी दिख रही हैं.