Thursday, 15 January 2026

बॉलीवुड

75 साल की एक्‍ट्रेस 'इक्‍कीस' की असफलता से खासी नाराज : सुहासिनी मुले

paliwalwani
75 साल की एक्‍ट्रेस 'इक्‍कीस' की असफलता से खासी नाराज : सुहासिनी मुले
75 साल की एक्‍ट्रेस 'इक्‍कीस' की असफलता से खासी नाराज : सुहासिनी मुले

मुंबई. 

हमारा हिंदुस्‍तान उस दौर में जी रहा है, जहां सिनेमाघरों में वहीं फिल्‍में बंपर कमाई करती हैं, जिनमें भर दम शोर और हिंसा हो। जबकि यर्थाथ को दिखाती सरल और सहज फिल्‍में बॉक्‍स ऑफिस पर डिजास्‍टर साबित होती हैं।

मजेदार बात ये कि जब यही फ्लॉप फिल्‍में OTT पर रिलीज होती हैं तो लोग तारीफ करते नहीं थकते। बीते कुछ समय में 'लापता लेडीज' से लेकर 'सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव', और हाल ही में 'हक' इसके उदाहरण हैं। फिल्‍मों और टीवी की दिग्‍गज एक्‍ट्रेस सुहासिनी मुले ने सधे हुए शब्‍दों में ही सही दर्शकों की इसी सोच को फटकारा है। 75 साल की एक्‍ट्रेस 'इक्‍कीस' की असफलता से खासी नाराज हैं।

वह कहती हैं, 'अगर आप 'इक्कीस' जैसी फिल्‍म बनाते हैं तो आपको ट्रोल किया जाता है। लेकिन यही अगर आप 'कश्मीर फाइल्स' बनाइए तो आपका एंटरटेनमेंट टैक्स माफ हो जाता है।'

साल 1969 में उत्‍पल दत्त के अपोजिट 'भुवन सोम' से बॉलीवुड डेब्‍यू करने वाली सुहासिनी मुले ने जहां बड़े पर्दे पर 'सड़क छाप', 'लगान', 'दिल चाहता है', 'जोधा अकबर', 'धमाल' और 'प्रेम रतन धन पायो' जैसी 52 फिल्‍मों में काम किया है, वहीं टीवी पर 'क्‍योंकि सास भी कभी बहू थी', 'देवों के देव महादेव', और 'वरिसात' जैसे 20 से अध‍िक पॉपुलर सीरियल का हिस्‍सा रही हैं।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News