Monday, 11 August 2025

मध्य प्रदेश

शादी के 10 दिन बाद दुल्हन बोली, मेरा किसी और से संबंध, पति ने डर के मारे लगा ली फांसी

paliwalwani
शादी के 10 दिन बाद दुल्हन बोली, मेरा किसी और से संबंध, पति ने डर के मारे लगा ली फांसी
शादी के 10 दिन बाद दुल्हन बोली, मेरा किसी और से संबंध, पति ने डर के मारे लगा ली फांसी

शहडोल. मध्य प्रदेश के शहडोल में एक और पत्नी की कथित बेवफाई ने युवक की जान ले ली। आरोप है कि 26 साल के सौरभ ने पत्नी के अवैध संबंध का खुलासा होते ही शादी के 80 दिन बाद आत्महत्या कर ली। उसका शव घर में फांसी के फंदे पर झूलता मिला है। मामला जयसिंहनगर थाना क्षेत्र का है।

मसीरा गांव के रहने वाले 26 वर्षीय सौरभ तिवारी की शादी पास के गांव चितराव की रहने वाली श्रेया पाण्डेय से 23 मई 2025 को हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार हुई थी। शुरुआती दिनों में सब सामान्य था। लेकिन दस दिन बाद ही उनके बीच विवाद शुरू हो गया।

आरोप है कि सौरभ की पत्नी रात-रात भर मोबाइल पर किसी और से बात करती थी और पूछने पर झगड़ने लगती थी। बाद में उसने खुद स्वीकार किया कि उसका किसी और से प्रेम संबंध था। साथ ही, ससुराल से 10 लाख रुपये नकद व बैंक खाते में ट्रांसफर की मांग की। उसने धमकी दी कि वह उन्हें झूठे केस में फंसा देगी।

परिजनों का कहना है कि इस तनाव ने सौरभ को अवसाद में धकेल दिया। मौत से पहले उसने माता-पिता को फोन कर पत्नी के संबंध में बताया था। मोबाइल से एक कथित ऑडियो भी मिला है।जिसमें वह टूटे मन से अपनी पीड़ा बयान करता है। हालांकि, पुलिस ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

सौरभ के माता-पिता ने थाना प्रभारी जयसिंहनगर और एसपी शहडोल को शिकायत देकर मामला दर्ज करने की मांग की है। उनका कहना है कि बेटे की मौत हत्या का परिणाम है और दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। इधर भाई की मौत के बाद भी बहन रक्षाबंधन पर भाई की कलाई में राखी बांधने का इंतजार करती रही। मां उसकी फोटो लेकर आंसू बहा रही है और अपने बेटे को याद कर रही है।

वहीं मामले में सौरभ की पत्नी का भी बयान सामने आया है। उसका कहना है कि उसके ऊपर लगाए गए सभी आरोप निराधार है। ससुराल पक्ष दहेज की मांग कर प्रताड़ित करते थे। साथ ही पति पर शारीरिक रूप से कमजोर होने का भी आरोप लगाया है। थाना प्रभारी अजय बैगा ने बताया कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करते हुए शिकायत की है। मामले की जांच की जा रही है।  

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
11 Aug 2025 01:06 AM एक हथौड़ी
Trending News