बॉलीवुड
कन्हैयालाल हत्याकांड पर बनी फिल्म होगी रिलीज : उदयपुर में बेटे परिवार के साथ देखने जाएंगे मूवी
paliwalwani
उदयपुर.
कन्हैयालाल हत्याकांड पर बनी फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' शुक्रवार को देशभर के 4500 सिनेमाघरों में रिलीज होगी। उदयपुर के 3 सिनेमाघरों सेलिब्रेशन मॉल, अरबन स्क्वायर और लेकसिटी मॉल में भी फिल्म को दिखाया जाएगा।
सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने फिल्म पर लगाई गई आपत्तियों को खारिज करते हुए 6 अगस्त 2025 को इसकी रिलीज पर से रोक हटा दी थी। फिलहाल तीनों मॉल में एक- एक शो दिखाया जाएगा। कन्हैयालाल के बेटे यश तेली भी अपने परिवार के साथ मूवी देखेंगे।
उन्होंने बताया- आतंकवादी मानसिकता वाले लोगों ने उनके पिता की हत्या को कैसे अंजाम दिया। उस पूरे घटनाक्रम के बारे में मूवी में दिखाया गया है। उन्होंने लोगों से भी मूवी देखने की अपील की है। पुलिस ने सुरक्षा को लेकर इंतजाम किए हैं।