अपराध
युवती ने लगाए गंभीर आरोप : शादीशुदा मर्द से दादा और चाचा ने कराई जबरन शादी
paliwalwani.com
बैतूल. कलयुगी संसार में ना जाने अनचाहे घटनाओं को सुनकर मन कांप जाता हैं. एक ऐसा ही मामला उजागार हुआ. बैतूल के चिचोली थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती का विवाह भोपाल के कमला नगर निवासी अनिल यादव के साथ हुआ था. युवती का आरोप है कि उसके चाचा और दादा ने उसे एक लाख रुपये में अनिल याव को बेच दिया. एक बार फिर मामा के राज्य मध्य प्रदेश के बैतूल गांव में एक युवती ने अपने ही दादा और चाचा पर सनसनीखेज आरोप लगाकर जिम्मेदारों की नींद उड़ा दी. युवती ने आरोप लगाया कि उसे एक लाख रुपये में एक शादीशुदा व्यक्ति को बेच दिया और पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाया कि थाने में आवेदन देने पर भी मामला दर्ज नहीं हुआ. मामले की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल होने लगी तो पुलिस ने सारे आरोपों को एक सिरे से खारिज कर दिया. पुलिस का कहना है कि दो माह पहले आवेदन आया था जिसकी जांच में कुछ समय लग गया और जीरो पर मामला दर्ज कर डायरी भोपाल भेज दी गई है, घटना स्थल भोपाल क्षेत्र का है. बैतूल के चिचोली थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती का विवाह भोपाल के कमला नगर निवासी अनिल यादव के साथ हुआ था. युवती का आरोप है कि उसके चाचा और दादा ने उसे एक लाख रुपये में अनिल यादव के साथ सौदा कर बेच दिया. लड़की का कहना है कि उसे भोपाल से इंदौर ले जाया गया. जहां पर उसे यह पता चला कि अनिल यादव पहले से ही शादीशुदा है और उसने अपनी पहली पत्नी को तलाक नहीं दिया है. पीड़िता का आरोप है कि उसके साथ मारपीट भी होती थी और उसके साथ जबरदस्ती गलत काम भी किया गया. युवती ने महिला हेल्पलाइन पर कॉल करके सारी घटना बताई और पुलिस की मदद से वह घर वापस आई. घर वापस आने के बाद चिचोली थाना सहित एसपी बैतूल को इस घटना की शिकायत की थी. युवती का कहना है कि सभी जगह शिकायत दर्ज कराने के बाद भी पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया. राज्य के मुखिया पुरे प्रदेश में कहते फिरते है कि में बेटियों का मामा हुं और मेरे प्रदेश में सारी बेटियां सुरक्षित हैं. लेकिन सुरक्षा की बात करना तो छोड़ो...पुलिस को शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं होना अपने आप में जघन्य अपराध हैं...क्या मामा पुलिस पर सख्त कार्रवाई करते हुए उनकी सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त करने का साहस दिखा पाएगे या फिर फौरी बातों के मामा नजर आएगे.