अपराध
महिला की हत्या से सनसनी : घर में मिला शव
paliwalwaniखरगोन. मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के भीकनगांव नगर में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक महिला की लाश संदिग्ध अवस्था में घर में पड़ी मिली। इस दौरान आलमारी खुली हुई थी और घर का दरवाजा भी खुला हुआ था। चोरी की नियत से महिला की हत्या का अंदेशा जताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि सोने-चांदी का व्यापार करने वाले पिता-पुत्र घर पहुंचे तो नजारा देख उनके होश उड़ गए। घर पर जगह-जगह खून के निशान दिखाई दिए, परिजन तत्काल उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक महिला के परिजनों के मुताबिक किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी की नियत से घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि करीब 3 लाख 50 हजार रुपए घर से गायब है। शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। वहीं महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया है।