चित्तौड़गढ़

मासूम 10 माह की बालिका मधु मेनारिया की लाश पानी की टंकी में मिली, पुलिस जांच में जूटी

sunil paliwal-Anil paliwal
मासूम 10 माह की बालिका मधु मेनारिया की लाश पानी की टंकी में मिली, पुलिस जांच में जूटी
मासूम 10 माह की बालिका मधु मेनारिया की लाश पानी की टंकी में मिली, पुलिस जांच में जूटी

चित्तौड़गढ़ : जिले के निकुंभ थाना क्षेत्र में आने वाले गांव आलाखेड़ी तहसील डूंगला जिला चित्तौड़गढ़ राजस्थान के श्री राजेश पिता भंवरलाल मेनारिया की 10 माह की मासूम बालिका मधु मेनारिया घर से लापता होने की सूचना मिलते ही हड़कंम मच गया.लेकिन तलाशी के दौरान बालिका का शव मकान की छत पर रखी प्लास्टिक की टंकी में ही मिला. पानी में डूबने से मधु मेनारिया की मौत हो गई. किसी अज्ञात ने बालिका को पानी के टैंक में डाल दिया, जिससे उसकी मौत होने की बात सामने आई है. वही अब पुलिस इस रहस्य से पर्दा उठाने में जुट गई है कि बालिका को छत पर कौन लेकर गया था तथा उसे पानी की टंकी में किसने डाल दिया. बच्ची का शव मिलने के बाद इसके बाद परिवार में कोहराम की स्थिति निर्मित्त हो गई. मासूम का पिता राजेश मेनारिया 6 माह से दुबई में है. उसकी तीन बेटियों में सबसे छोटी मधु थी. दादा भंवरलाल मेनारिया टेंपो चालक हैं.

वहीं बालिका का शव मिलने से पहले अपहरण की सूचना ने पुलिस की खासी परेड करवा दी थी. यहां तक कि पुलिस पूरे जिले में नाकाबंदी करवा कर रही थी. मिली जानकारी के अनुसार जिले के डूंगला उपखण्ड क्षेत्र के आलाखेड़ी गांव में शनिवार को एक माह के मासूम के अपहरण की बात सामने आई थी. यहां आलाखेड़ी निवासी श्री राजेश पुत्र भंवरलाल मेनारिया की 10 माह की पुत्री के अपहरण की बात सामने आते ही पूलिस प्रशासन ने चारों तरफ तलाशी अभियान चलाकर नाकेबंदी भी करवा दी. लेकिन इस नतीजा कुछ नहीं निकला. एक फिर बार आस-पास तलाशी कराई गई. इसी बीच किसी ने सूचना की आज शनिवार की सुबह 11. 00 बजे के लगभग तीन या चार महिलाएं प्लास्टिक कचरा बीनने वाली आई, जिनके साथ एक ऑटो रिक्शा भी था. उक्त महिलाएं कचरा बीनने आई और मासूम बच्ची को चोरी करके ऑटो रिक्शा में लेकर फरार हो गई. इस प्रकार की सूचना मिलने पर पुलिस उप अधीक्षक नगेंद्र कुमार, निकुंभ थानाधिकारी यशवंत सोलंकी सहित पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे और नाकेबंदी की गई. यहां तक कई ऑटो रुकवा कर तलाशी ली गई. 

इसी दौरान किसी ने मकान की छत पर जाकर देखा तो वहां रखी एक हजार लीटर की पानी की टंकी में मासूम पड़ी हुई थी. इसे निकाल कर तत्काल बड़ी सादड़ी चिकित्सालय ले जाया गया. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पहले जहां पुलिस बालिका की तलाश में जुटी हुई थी वहीं अब इस बात की जांच के जुट गई कि आखिरकार 10 माह की मासूम को छत पर ले जाकर पानी की टंकी में किसने डाला. पूरे घटनाक्रम में मेनारिया समाज और ग्रामवासियों में जमकर आक्रोश देखा जा रहा हैं. 

  • मासूम पालने से कैसे पहुंची टंकी में

दस माह की बालिका मधु राजेश मेनारिया का शव उसके मकान की छत पर रखी प्लास्टिक की पानी की टंकी में मिला. मधु की मां सुबह 8.00 बजे खेती कार्य खेत पर चली गई. जब 11. 30 बजे मां खेत से लौटी तो मधु पालने में नहीं मिली. पुलिस के लिए यह भी पहली बनी हुई है कि आखिर दस माह की बच्ची पालने से पानी की टंकी में कैसे पहुंची. पुलिस सभी एंगल से गंभीरता से जांच कर रही हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News