चित्तौड़गढ़
गणेशपुरा विद्यालय में आरबीएल बैंक ने चित्रकला प्रतियोगिता के साथ विद्यार्थियों को बैंकिंग सुरक्षा की जानकारी दी
paliwalwani
चित्तौड़गढ़. (भारत जोशी) बाल दिवस के उपलक्ष्य में आरबीएल बैंक की चित्तौड़गढ़ शाखा ने गोल्डन वैली स्कूल, गणेशपुरा में एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कराया। इस प्रतियोगिता के माध्यम से बैंक अधिकारियों ने विद्यार्थियों को बैंकिंग के महत्व और ऑनलाइन धोखाधड़ी से सुरक्षित रहने के बारे में जागरूक किया।
इस अवसर पर, शाखा प्रबंधक पुष्पेन्द्र सिंह भाटी और उप-शाखा प्रबंधक उपेन्द्र भटनागर ने सभी विद्यार्थियों को बैंकिंग के महत्व, बचत की आदत और विशेष रूप से बैंकिंग धोखाधड़ी से बचने के साथ बैंकिंग क्षेत्र में कैरियर बनाने से संबंधित जानकारी विस्तार से बताईं।
उन्होंने विद्यार्थियों को अज्ञात कॉल, ओटीपी साझा न करने और मजबूत पासवर्ड बनाने जैसे सुरक्षा उपायों के बारे में जागरूक किया। कार्यक्रम में विद्यालय निदेशक इरफान मंसूरी, उप निदेशक शबनम मंसूरी, विद्यालय प्रधानाचार्य भारत जोशी एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। बच्चों ने उत्साहपूर्वक चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया और बैंकिंग सुरक्षा की जानकारी को ध्यान से सुना।





