चित्तौड़गढ़
धनेत कलां के राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय में बच्चों को बांटी साम्रगी वितरित
paliwalwani
चित्तौड़गढ़.
9 सितंबर 2025 मंगलवार को समीपवर्ती गांव धनेत कलां के राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय में पूजा एसोसिएशन फ्रांस द्वारा बच्चों को विद्यालय गणवेश, जूते एवं दरिया वितरित की गई.
इस मौके पर प्रधानाचार्या रजनी शर्मा, शारीरिक शिक्षक ऋषिराज शर्मा, दुर्गेश जोशी, नरेंद्र शर्मा, सत्यप्रकाश, दुर्गेश शर्मा, अनिल भट्ट, नारायण साहू, दुर्गेश लोधा, दिलीप शर्मा एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे. संस्था द्वारा धनेत कलां के सभी राजकीय विद्यालयों के 18 बच्चे व सुखवाड़ा के राजकीय विद्यालयों से 10 बच्चे गोद ले रखे हैं.